बूचड़ खाने जा रहे ट्रक सहित 21 मवेशी बरामद, तीन आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतमा के बोड्री गांव से 10 नग मवेशियों को पुलिस की कार्रवाई के दूसरे दिन कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा के जंगल में 16-17 सितम्बर की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 21 मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में 27 वर्षीय अशोक पुत्र शेरा नायक, 26 वर्षीय संजय पुत्र मनीराम यादव एवं 27 वर्षीय रम्मू उर्फ राम प्रसाद पटेल पुत्र रामखेलावन पटेल तीनों निवासी सकरा हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मवेशियों को कांजी हाउस भेजा है।

थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने बताया कि मवेशियों को ट्रक में भर कर बूचड़ खाने ले जाने की मुखबिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सकरा के जंगल में खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 9755 को पकड़ा। वाहन की तलाशी करने पर अंदर 12 नग पड़वा तथा 9 नगर भैंस कुल 21 नग मवेशी ठूंस-ठूंस भरा होना पाया गया। इसी दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियो को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने ट्रक, एक बाइक तथा 21 नग मवेशियों को को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल, सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे एवं आरक्षक रामधनी तिवारी शामिल रहे।

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने नाव डूबने की घटना पर जताया दुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL Sunrisers Hyderabad; IPL UAE 2020 All-Time Records - David Warner Team Most Runs Wicket | Indian Premier League Records & Stats Of Sunrisers Hyderabad (SRH) | सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 3 बार एलिमिनेटर खेल चुकी; वॉर्नर, विलियम्सन, भुवनेश्वर के दम पर फिर खिताब की दावेदारी

Thu Sep 17 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 IPL Sunrisers Hyderabad; IPL UAE 2020 All Time Records David Warner Team Most Runs Wicket | Indian Premier League Records & Stats Of Sunrisers Hyderabad (SRH) 16 घंटे पहले कॉपी लिंक सनराइजर्स हैदराबाद ने 2009 और 2016 में दो बार खिताब जीता इस बार […]