मंदसौर। विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत आचार संहिता लगने के पश्चात आबकारी विभाग परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं एफएसटी दल लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब को पकडने में लगा है। इन कार्रवाईयों के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा 10 लाख 99 हजार 522 रुपये की मंदिरा जब्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी सी.पी. सांवले ने बताया कि इस जब्ती के अंतर्गत 104 बल्क लीटर देसी मदिरा, 1041 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 17390 किलोग्राम वाहन ,32 बल्क लीटर विदेशी मदिरा सहित 39 बल्क लीटर बियर जब्त की। अभी तक जिले में 181 स्थानों पर दबिश डाली गई तथा 32 प्रकरण बनाए। जिसमें 44 व्यक्ति को आरोपी बनाया गया। एक वाहन भी जब्त किया गया है।
वहीं जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 450 वाहनों पर कार्रवाई करके 1,39950 रूपयें की राशि वसूली की गई। 39 वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन,बैनर ,पोस्टर लगाने के प्रकरण बनाए है। 40 वाहनों पर कार्रवाई कर 22500 रूपयें की राशि वसूली की गई।