पुजारी के परिवार ने दाह संस्कार से किया मना, रखी ये मांगे…

करौली। राजस्थान के करौली में जलाकर मौत के घाट उतारे गए पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुजारी की हत्या मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात की है। राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी बयान की माने तो गहलोत ने आश्वासन दिया है कि मामलों की छानबीन जारी है और दोषियों को सजा दी जाएगी। 

दाह संस्कार की अपील

इस मध्य, प्रशासन ने पुजारी के घरवालों से अंतिम संस्कार किए जाने का अनुरोध किया है। करौली के एसडीएम ओम प्रकाश मीणा की माने तो पुजारी बाबूलाल के परिजनों ने चौथी मांग भी सामने रखी है। हम बड़े अधिकारीयों के जरिये सरकार को उनकी मांग के संबंध में बताएंगे। हम घरवालों से अपील करते हैं कि वे दाह संस्कार करें क्योंकि शव को रखे हुए दो दिन बीत चुके हैं। 

मीडिया के मुताबिक,पुजारी के रिश्तेदार ललित ने कहा, ‘जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हमारी ये इच्छा है कि 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी मिले। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए एवं आरोपियों का समर्थन करने वाले पटवारी और पुलिसवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही हम सुरक्षा भी चाहते हैं।

राजस्थान की सियासत गरम

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के करौली में दबंगों ने पुजारी के ऊपर पहले पेट्रोल छिड़का, फिर आग के हवाले कर दिया।  जयपुर के सवाई माधो सिंह अस्पताल में पुजारी की मृत्यु हो गई। इसके बाद से राजस्थान की राजनीति गरम है। 

यह खबर भी पढ़े: IPL में आज डबल हेडर: लगातार 4 मैच हारने के बाद कोलकाता से भिड़ेंगे किंग्स इलेवन, जानिए कैसी रहेगी संभावित Playing XI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Captain Shreyas Iyer said - we felt the score is very low, but still we won from Rajasthan; Steve Smith said - 15-20 runs extra, we keep losing wickets continuously. | कप्तान श्रेयस अय्यर बोले-हमें लगा स्कोर काफी कम है, लेकिन फिर भी हम राजस्थान से जीत गए; स्टीव स्मिथ ने कहा-15-20 रन एक्सट्रा दे दिए, हम लगातार विकेट गंवाते रहे

Sat Oct 10 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Captain Shreyas Iyer Said We Felt The Score Is Very Low, But Still We Won From Rajasthan; Steve Smith Said 15 20 Runs Extra, We Keep Losing Wickets Continuously. शारजाहएक घंटा पहले कॉपी लिंक आईपीएल-13 में शुक्रवार की रात दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स […]