घरेलू कलह से क्षुब्ध दुकानदार ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के नारायनपुर मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर युवा दुकानदार ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

करेली के करेलाबाग नारायनपुर मोहल्ला निवासी अमर सिंह साहू (30) दो बहनों के बीच में अकेला भाई था। अमर ने एक बेटी और पत्नी नेहा साहू एवं पूरे परिवार के भरण-पोषण के लिए घर के आगे हिस्से में किराने की दुकान खोला था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर घर के अन्दर तमंचे से अपने मत्थे पर गोली मार ली। 

गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य एवं पड़ोसी पहुंचे तो वह लहूलुहान पड़ा था। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। क्षेत्राधिकारी प्रथम और अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि एक युवक ने घरेलू कलह की वजह से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: कंगना रणौत के बयान पर आया सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- कम जानने वाले लोगों के पास हमेशा कहने के लिए सबसे…

यह खबर भी पढ़े: हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में मना कोरोना मरीज का ‘बर्थडे’, जमकर मचा धमाल, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dhoni IPL Career Record | CSK Captain Mahendra Singh Dhoni Centuries and Highest Scores IN IPL | एमएस धोनी Wicket Keeping IPL Record Stats as Captain in Twenty20 Matches | 100 मैच जीतने वाले धोनी इकलौते कप्तान, 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड; इस ओवर में अब तक 564 रन बनाए

Fri Sep 18 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Dhoni IPL Career Record | CSK Captain Mahendra Singh Dhoni Centuries And Highest Scores IN IPL | एमएस धोनी Wicket Keeping IPL Record Stats As Captain In Twenty20 Matches 21 मिनट पहले कॉपी लिंक महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 190 मैचों में 42.40 […]