पटना40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाटलिपुत्र जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की एसी बाेगी बी-2 के 49 नंबर बर्थ पर सफर कर रही गुरमीत काैर की जींस के छाेटे से पर्स से साेना के छह बिस्किट बरामद किए। उसका वजन करीब 996.90 ग्राम है, जिसकी कीमत 52 लाख 69 हजार 613 रुपए है। गुरमीत अमृतसर के तरण तारण राेड की रहने वाली है। चली गई।
गुरमीत ने पुलिस काे बताया कि वह तस्कर नहीं, बल्कि कैरियर है। उसने कहा कि गुवाहाटी स्टेशन के एक व्यक्ति ने साेने का बिस्किट थमा दिया और कहा कि दिल्ली पहुंचने के बाद काेई फाेन करेगा जिसे दे देना है। उसने डीआरआई काे साेना देने वाले और रिसीवर के माेबाइल नंबर दिए हैं।
0