IPL: MS Dhoni CSK Update | Chennai Super Kings Captain Mahendra Singh Dhoni at His Humurous On Social Distancing | मजाकिया अंदाज में धोनी बोले- हम जानना चाहते थे कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से IPL में फर्स्ट स्लिप भी रख पाएंगे या नहीं

दुबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉस के दौरान रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और मुरली कार्तिक सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाकर खड़े हुए थे।

  • धोनी बोले- क्वारैंटाइन के पहले 6 दिन काफी मुश्किल भरे थे, हर खिलाड़ी की तारीफ करनी होगी
  • धोनी ने 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, तब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उतरे थे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शनिवार से शुरू हो गया। 14 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मजाकिया मूड में नजर आए। टॉस से पहले उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते थे कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से IPL में फर्स्ट स्लिप भी रख पाएंगे या नहीं।

दरअसल, टॉस के दौरान धोनी, मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा और मैच रेफरी मनु नय्यर सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाकर खड़े हुए थे। इसी पर धोनी ने चुटकी लेते हुए यह बात कही।

लॉकडाउन में फिट रहने का पूरा समय मिला
फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पूरी आजादी मिली कि खुद को फिट रखने के लिए पूरा समय लिया जाए। उस समय ज्यादा फिजिकल रनिंग तो नहीं कर सकते थे, लेकिन जिम में मेहनत करने का 4-5 महीने का पूरा समय मिला।

क्वारैंटाइन के पहले 6 दिन काफी मुश्किल थे
उन्होंने कहा कि टीम के हर मेंबर की तारीफ करनी होगी। क्वारैंटाइन के पहले 6 दिन काफी मुश्किल भरे थे। मुझे उम्मीद है कि सभी ने समय का सही से इस्तेमाल किया और कोई भी निराश या हताश नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ 4-5 महीने बिताने के बाद ऐसे नए नियमों के साथ यहां आना काफी मुश्किल था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के रिकॉर्ड पर धोनी ने कहा कि यह एक जेंटलमैन गेम है और हारने के बाद हम अपनी कमियों के बारे में सोचते है, ना कि रिवेंज के बारे में।

रोहित बोले- हम रिकॉर्ड सुधारेंगे
यूएई में मुंबई इंडियंस के खराब रिकॉर्ड पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछली बार यहां खेली टीम में से सिर्फ 2 खिलाड़ी ही इस बार हमार साथ हैं। ऐसे में इस बार हम नए सेटअप के साथ उतर रहे हैं। उम्मीद है कि हम अपने रिकॉर्ड को सुधारने में कामयाब होंगे।

धोनी ने टूर्नामेंट में 4432 रन बनाए
महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। तब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उतरे थे। आईपीएल में धोनी ने 190 मैच में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 132 खिलाड़ियों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछ 94 कैच लिए और 38 स्टंपिंग की।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UGC NET 2020| National Testing Agency has released the admit card for the examination, the examination will be held on 24 and 25 September, download the card from ugcnet.nta.nic.in | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 24 और 25 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा, ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड करें कार्ड

Sat Sep 19 , 2020
Hindi News Career UGC NET 2020| National Testing Agency Has Released The Admit Card For The Examination, The Examination Will Be Held On 24 And 25 September, Download The Card From Ugcnet.nta.nic.in 2 घंटे पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी […]

You May Like