गुमला । भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली बाजार टांड निवासी चन्देश्वर उरांव के पुत्र अमर उरांव (16) ने शुक्रवार की रात अपने घर के समीप महुवा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। गांव के ही एक युवती से अमर का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को भी थी। लेकिन घटना के बाद युवती और उसके परिजन प्रेम प्रसंग से मुकर रहे हैं।
इधर, थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक लड़कीं से एक तरफा प्रेम करता था। मृतक के माता पिता ने बतलाया कि रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए । अमर भी सोने चला गया। देर रात अमर ने अपने हाथ में अपनी प्रेमिका का नाम लिख कर घर के बाहर महुवा पेड़ में बैल बांधने वाली रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। शनिवार के अहले सुबह जब आसपास के ग्रामीण शौच के लिए इधर गये तो अमर को पेड़ में लटका हुआ पाया। भरनो पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
यह खबर भी पढ़े: भाजपा के व्याख्यानमाला में प्रधानमंत्री मोदी के जीवनवृत्त पर हुई गहन चर्चा