आरा। भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र का गांगी इलाका अपराध और अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है। शुक्रवार को दिनदहाड़े ऑटो के एजेंट को गोलियों से भून देने के बाद इस इलाके की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।
ऑटो एजेंट धनंजय राम(19 वर्ष) की हत्या को हिंसा -प्रतिहिंसा की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है। कुछ माह पूर्व गौसगंज गांगी इलाके में ही मिथुन पासवान की हत्या कर दी गई थी और इसी हत्या के प्रतिशोध से इस घटना को जोड़ कर देखा जा रहा है।
आरा नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांगी मोड़ पर इस हत्या के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया।शनिवार को गांगी मोड़ पर टायर जलाकर और आगजनी कर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। सड़क जाम से आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया। आरा से बड़हरा और आरा से सिन्हा तक जाने वाली सड़कें पूरी तरह अवरुद्ध हो गईं । हत्या के खिलाफ आगजनी,सड़क जाम औरहंगामे के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई।
सूचना मिलने पर आरा नगर थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक धनंजय राम गौसगंज निवासी कामाख्या नारायण का बेटा बताया जाता है। नगर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और जल्द ही इस हत्या में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि गौसगंज गांगी का इलाका अपराध और अपराधियों की शरण स्थली बना हुआ है।
इसी इलाके में हेरोइन की तस्करी का सबसे बड़ा केंद्र है जहां से बिहार सहित अन्य राज्यों में हेरोइन की बिक्री की जाती है। पुलिस ने कई बार हेरोइन के तस्करों को इस इलाके से गिरफ्तार भी किया है। फिलहाल एक दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई इस घटना से गौसगंज गांगी इलाके में लोगआक्रोश से भड़क उठे हैं ।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: हमने गेंदबाजों की अगुआई में अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया- होल्डर