चार पत्नियों के पति ने नेपाली युवती से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

जयपुर। भट्टाबस्ती थाना इलाके में चार पत्नियों के पति ने एक नेपाली युवती को अपनी बातों में फंसाया और फिर शादी करने का झांसा देकर पिछले पांच साल से देहशोषण करता रहा। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भट्टाबस्ती थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि मूलत:नेपाल हाल भट्टाबस्ती की रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि इलाके में रहने वाले आरोपित मोहम्मद रईस से पांच वर्ष पहले मुलाकात हुई थी। जिसने बातचीत के दौरान पीडिता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर 2015 से उसका देहशोषण करता आ रहा है। 

पीडिता का आरोप है कि पिछले काफी लम्बे समय तक देहशोषण के बाद जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने मारपीट कर शादी करने से इंकार कर फरार हो गया। जिसके बाद पीडिता थाने पहुंची और आरोपित के ​खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। वहीं जांच में सामने आया कि आरोपित मोहम्मद रईस पहले से ही चार शादियां कर चुका है और उसके 15 से 16 बच्चे बताए जा रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: व्‍हाइट कलर के स्‍टाइलिश आउटफिट में नजर आई रश्मि देसाई, फैन्स बोले- इस हुस्‍न की तारीफ नहीं

यह खबर भी पढ़े: तापसी पन्नू का ट्वीट जमकर हो रहा वायरल, बोलीं- किसी को इतना मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Main 2020| Here the names of top engineering colleges who accepted JEE score, also konw about the possible cut-off this year | 11 सितंबर को जारी हो सकता है परीक्षा का रिजल्ट, जानें जेईई स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेजों के नाम

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Career JEE Main 2020| Here The Names Of Top Engineering Colleges Who Accepted JEE Score, Also Konw About The Possible Cut off This Year 31 मिनट पहले कॉपी लिंक इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन के आयोजन के बाद अब इसके रिजल्ट जारी होने का […]