बेगूसराय। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है। शनिवार की देर रात भी अपराधियों ने एक अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव बांध के नीचे फेंक दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव की है। मृतक की पहचान बजलपुरा निवासी लाछो सिंह के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि लाछो सिंह अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए डेरा की ओर निकला था। रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखकर गांव वालों तथा पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पहुंची तेघड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, फिलहाल हत्या का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
यह खबर भी पढ़े: 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रहा है मुफ्त गैस सिलेंडर पाने का मौका, ऐसे करवाएं उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन
यह खबर भी पढ़े: 21 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी रियलमी नार्जो 20 सीरीज, कुछ ऐसे होंगे फीचर्स