सिलीगुड़ी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी में एक कार से पांच किलोग्राम सोना बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोना की कीमत लगभग 2.60 करोड़ रुपये आंकी गई है।
डीआरआई ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी में एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 30 पीस सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जिनका वजन 4.980 किलोग्राम था। बरामद सोने का बाजार मूल्य 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताया गया।
डीआरआई ने बुआ मायूंग जहाँगीर और शहीदुल रहमान नामक दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों मणिपुर के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि सोना मणिपुर सीमा के रास्ते म्यांमार से लाया था और इसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले जा रहे थे।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/मुंबई के खिलाफ आज दिल्ली के लिए जीत जरूरी, जानिए कैसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित Playing XI
यह खबर भी पढ़े: आईपीएल 2020 : सहवाग ने अपने ही अंदाज में की क्रिस गेल की तारीफ, बताया- एंटरटेनमेंट का बाप