शिमला। लंबे समय से रुकी इंश्योरेंस पॉलिसी चालू कराने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। 17.25 लाख रुपये के ठगी के शिकार पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला राजधानी के बालूगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार बडैहरी के रहने वाले 59 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि वर्ष 2011 में उसने टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंसमें 51 हजार का निवेश किया था। इसके बाद करीब 5 साल तक 50 हजार रुपये प्रति वर्ष जमा करवाया था। फिर आर्थिक तंगी के कारण वह पाॅलिसी की धनराशि जमा न करवा सका। इसी बीच उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एआईजी इंश्योरेंसका एजेंट बताया तथा बंद एलआईसी को चालू करवाने की बात कही।
पीड़ित के अनुसार उसे दो अलग-अलग व्यक्तियों के अलग-अलग फोन नंबरों से फोन आए तथा फोन करने वालों ने खुद को आरबीआई व इनकम टैक्स का कर्मचारी बताकर भरोसा दिलाया कि उसकी लैप्स पाॅलिसी को एक ही जगह क्लब करके 42 लाख रुपये की राशि बनती है। पीड़ित ठगों की बातों में आकर टैक्स व मैच्यूरिटी के नाम पर उनके बताये बैंक खातों में लगभग 20 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2020 के जनवरी माह में उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया, जिसने आरबीआई की कर्मचारी के रूप में परिचय देते हुए कहा कि उसका यानी शिकायतकर्ता का इंश्योरेंस में कुल 95 लाख रुपये का निवेश बन रहा है और इसे हासिल करने के लिए उसे बतौर टैक्स 40 हजार रूपये भुगतान करना होगा। इस पर शिकायतकर्ता ने यह राशि महिला द्वारा बताए गए बैंक खाते में जमा करवा दी। शिकायकर्ता का कहना है कि इसके बाद महिला उसे लगातार फोन करती रही और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर और रकम की मांग की। इस तरह 01 सितंबर 2020 तक अलग-अलग बैंक खातों में वह करीब 17.25 लाख रुपये जमा करवा चुका है। शिकायतकर्ता के अनुसार ठगों ने धोखाधड़ी कर उसे लगभग 40 लाख रुपये की चपत लगा दी।
इस संबंध में एएसपी परवीर ठाकुर ने रविवार को बताया कि यह ठगी का मामला है और केस दर्ज कर जांच अमल में लाई जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: मुंह पर मास्क और हाथ में कॉफी मग पकड़े हुए दिखी मलाइका, फोटो पोस्ट कर बोलीं- अपने कमरे से कई दिनों के बाद बाहर निकली हूं
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब में होगी भिंड़त, जानिए कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming