कोलकाता। राजधानी कोलकाता में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात कोलकाता में दो स्पा पर छापा मारा। इसमें बांग्ला सिरियल के एक अभिनेता सहित 16 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक एक है स्पा टॉलीगंज में है और दूसरा तालतला में है।
कोलकाता पुलिस के एसटीएफ और खुफिया विभाग ने दोनों स्पा में छापेमारी की। पुलिस ने उन दो स्पा से कई युवतियों को बचाया है। टॉलीगंज के राश बिहारी एवेन्यू के स्पा में छापा मारा और बंगाली धारावाहिक के अभिनेता सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, तालतला थाना क्षेत्र में रफी अहमद किदवई रोड पर एक स्पा पर छापे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: Hathras gangrape case: अब CBI खोलेगी हाथरस केस का राज, हत्या-गैंगरेप व SC-ST एक्ट में केस दर्ज
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: आज SRH vs RR होगी आमने-सामने, रॉयल्स की टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री, क्या जीत पाएगी स्मिथ की टीम