- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bahubali Shahabuddin May Come Out On Parole, Permission Sought To Attend Father’s Funeral
पटना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तेजाब कांड समेत 37 मामलों में शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं, फाइल।
- शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह का शनिवार देर रात निधन हो गया था
- शहाबुद्दीन ने अपनी अर्जी में पिता की मौत को आधार बनाया है और सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होने की इजाजत मांगी
तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली और सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कोर्ट से पैरोल मांगी है। पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शहाबुद्दीन ने जेल के डीजी के पास अर्जी दी है। फिलहाल डीजी के पास यह अपील लंबित है। इस अर्जी में शहाबुद्दीन ने दो हफ्ते के लिए पैरोल पर बाहर जाने की इजाजत मांगी है। अपनी अर्जी में शहाबुद्दीन ने पिता की मौत को आधार बनाया है और कहा है कि वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते हैं।

शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह का शनिवार देर रात निधन हो गया था। उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह(90) का शनिवार देर रात निधन हो गया था। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही हजारों लोग प्रतापपुर गांव पहुंच गए। हसीबुल्लाह की मौत की खबर सुनते ही शहाबुद्दीन के वकीलों ने उन्हें बाहर लाने के लिए कानूनी कवायद शुरू कर दी है। हसीबुल्लाह को आज देर शाम या कल सुबह सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है। घर के लोग शहाबुद्दीन का इंतजार कर रहे हैं।

शहाबुद्दीन के भाई(पीले कुर्ते में) और समर्थक।
2004 में हुए तेजाब हत्याकांड समेत 37 मामलों में शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। 2016 के सितंबर में उसे पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद ही उसने नीतीश के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया और शहाबुद्दीन को फिर जेल जाना पड़ा।

शहाबुद्दीन के पिता की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों राजद नेता घर पहुंचे।
0