Bahubali Shahabuddin may come out on parole, permission sought to attend father’s funeral | पैरोल पर बाहर आ सकते हैं बाहुबली शहाबुद्दीन, पिता के अंतिम संस्कार में आने की मांगी इजाजत

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bahubali Shahabuddin May Come Out On Parole, Permission Sought To Attend Father’s Funeral

पटना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तेजाब कांड समेत 37 मामलों में शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं, फाइल।

  • शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह का शनिवार देर रात निधन हो गया था
  • शहाबुद्दीन ने अपनी अर्जी में पिता की मौत को आधार बनाया है और सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होने की इजाजत मांगी

तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली और सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कोर्ट से पैरोल मांगी है। पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शहाबुद्दीन ने जेल के डीजी के पास अर्जी दी है। फिलहाल डीजी के पास यह अपील लंबित है। इस अर्जी में शहाबुद्दीन ने दो हफ्ते के लिए पैरोल पर बाहर जाने की इजाजत मांगी है। अपनी अर्जी में शहाबुद्दीन ने पिता की मौत को आधार बनाया है और कहा है कि वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते हैं।

शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह का शनिवार देर रात निधन हो गया था। उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह का शनिवार देर रात निधन हो गया था। उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह(90) का शनिवार देर रात निधन हो गया था। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही हजारों लोग प्रतापपुर गांव पहुंच गए। हसीबुल्लाह की मौत की खबर सुनते ही शहाबुद्दीन के वकीलों ने उन्हें बाहर लाने के लिए कानूनी कवायद शुरू कर दी है। हसीबुल्लाह को आज देर शाम या कल सुबह सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है। घर के लोग शहाबुद्दीन का इंतजार कर रहे हैं।

शहाबुद्दीन के भाई(पीले कुर्ते में) और समर्थक।

शहाबुद्दीन के भाई(पीले कुर्ते में) और समर्थक।

2004 में हुए तेजाब हत्याकांड समेत 37 मामलों में शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। 2016 के सितंबर में उसे पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद ही उसने नीतीश के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया और शहाबुद्दीन को फिर जेल जाना पड़ा।

शहाबुद्दीन के पिता की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों राजद नेता घर पहुंचे।

शहाबुद्दीन के पिता की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों राजद नेता घर पहुंचे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Upcoming Zendaya Movies And TV: What's Ahead For The Spider-Man Star

Sun Sep 20 , 2020
Dune – December 18th, 2020 (Post-Production) Dune, Frank Herbert’s massive tome of a novel, hasn’t found the easiest filmmaking processes. There’s even a whole documentary about one famous filmmaker’s failed attempt to bring it to the silver screen. David Lynch succeeded — if to mixed results — with his 1984 […]

You May Like