- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Weather Alert Heavy Rain Alert In 16 Districts Including Gopalganj, Weather Will Be Normal In 22 Districts
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के बिहार पहुंचने के बाद अगले तीन से चार दिनों तक सभी जिलों में भारी बारिश होगी।
- मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं एक अगस्त तक बिहार पहुंचेगी
- पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
मौसम विभाग ने गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, अररिया समेत 16 जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर समेत 22 जिलों में एक अगस्त तक मौसम सामान्य रहेगा। इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं बिहार की तरफ आ रही हैं। इसके एक अगस्त तक बिहार के केंद्र में पहुंचने की संभावना है। इस वजह से बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार बारिश होगी। दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा सहित दूसरे जिलों में एक अगस्त से मध्य और तेज बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से तापमान में लगातार परिवर्तन हो रहा है। पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
0