चाचा पर गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर अपराधी कारतूस के साथ गिरफ्तार, फोटो वायरल होने पर आए गजब के कमेंट

हमीरपुर। जनपद में अवैध असलहा के साथ एक युवक को दबोचने वाले दरोगा की फोटो बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लोग इस पर कमेंट भी कर रहे है। इस पर अपने ही सगे चाचा पर फायरिंग करने का आरोप है। फिलहाल इसे जेल भेजा गया है। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया है। 

राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर केके पाण्डेय ने आज बताया कि राठ कस्बे के दीवानपुरा मुहाल निवासी रिंकू यादव हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसने अपने ही चाचा बालकिशन पर फायर कर दिया। लेकिन चाचा बच गया। गोली बाल किशन के बगल से निकल गयी। चाचा को मारने के लिये ये हिस्ट्रीशीटर दोबारा अवैध तमंचा लोड कर रहा था तभी कस्बे के चौकी इंचार्ज एसआई शाहजहां अली सिपाही रोहित साहू व राजेश यादव के साथ मौके पर पहुंच गये और उसे पकड़ा लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीनी विवाद में हिस्ट्रीशीटर ने अपने चाचा पर फायर किया था। तभी नजदीक एक मामले की जांच कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिस्ट्रीशीटर को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

इधर सोशल मीडिया में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ दरोगा की फोटो वायरल होने पर लोगों ने कमेंट किये है। बताते है कि प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस नवनीत सिकेरा ने सोशल मीडिया में हिस्ट्रीशीटर को पकड़े दरोगा की फोटो वायरल होने पर गजब का कमेंट किया है। उन्होंने दरोगा पर तंज किया है कि स्टंट का इतना ही शौक था तो फिल्मों में ट्राई मारते। कसम से रैम्बो की याद दिला दी है।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान सियासी उठापटक: राज्यपाल ने विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर तीसरे प्रस्ताव को भी लौटाया

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 in UAE Schedule Permissions granted to Sports Ministry BCCI Wait for Home and Foreign Ministry News Updates | टूर्नामेंट को यूएई में कराने के लिए खेल मंत्रालय सहमत, अब गृह और विदेश मंत्रालय की अनुमति का इंतजार

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL 2020 In UAE Schedule Permissions Granted To Sports Ministry BCCI Wait For Home And Foreign Ministry News Updates 2 दिन पहले कॉपी लिंक आईपीएल के मैच यूएई में दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी अगस्त के पहले हफ्ते से […]