- Hindi News
- Local
- Bihar
- Loot Of 20 Lakhs In Punjab National Bank In Broad Daylight, Miscreants Hit Guard With Pistol Butt; Looting From Customers
वैशाली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, लूटपाट के बाद महनार की तरफ भाग निकले
- पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है
बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर 20 लाख रुपए लूट लिए। घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई। दो अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर तीन बजे हथियारों से लैस दो अपराधी बैंक के अंदर जा रहे थे। जब गार्ड ने उन्हें रोका तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर गार्ड को घायल कर दिया। इसके बाद बैंक में घुसे और पिस्टल दिखाकर सभी कर्मचारियों को धमकी दी। इसके बाद 20 लाख रुपए बैग में भरे और मौके से भाग निकले।
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी महनार की तरफ भाग निकले। घटना के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसपी कुमार मनीष और सदर एसडीपीओ राघव दयाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
0