महिलाओं को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर ये गलत काम करने वालों की अब खैर नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्य वाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ NSA के अन्तर्गत भी कार्य वाही सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी। 

इसके साथ ही यूपी में अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

बता दें कि कानपुर के बर्रा-6 की युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धर्म परिवर्तन कर अपनी मर्जी से निकाह करने की बात कही थी। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए किदवई नगर थाने के बाहर हंगामा किया। 

उन्होंने युवती को बरामद करने और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की थी। बर्रा-6 निवासी शालिनी यादव ने 29 जून को परीक्षा के बहाने घर से भागकर लाल कॉलोनी के मोहम्मद फैसल से गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह किया था। शालिनी के परिजन मामले को लेकर फैसल और उसके परिजनों के खिलाफ किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। 

रविवार दोपहर विश्व हिंदू परिषद के संयोजक दिलीप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किदवई नगर थाने के बाहर हंगामा और नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फैसल ने शालिनी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया है। इसलिए पुलिस शालिनी को तत्काल फैसल के चंगुल से मुक्त कराए और उसे परिजनों को सौंप दे। इसके साथ ही जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में फैसल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह खबर भी पढ़े: व्यापार मंडल के विरोध के बाद हरियाणा में अब ‘वीकेंड’ नहीं सप्ताह के शुरू में बंद रहेंगी दुकानें और मॉल्स

यह खबर भी पढ़े: पंजाब वासियों के लिए राहत की खबर, मुख्यमंत्री ने कोरोना मोबाइल टेस्टिंग क्लीनिक और एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

N Srinivasan has revealed he overruled the selection panel and 'exercised all my authority' as BCCI president to save MS Dhoni's captaincy in 2011 | पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन का खुलासा- 2011 वर्ल्ड कप के बाद सिलेक्शन कमेटी धोनी को कप्तान नहीं बनाना चाहती थी, मैंने उनकी कप्तानी बचाई थी

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket N Srinivasan Has Revealed He Overruled The Selection Panel And “exercised All My Authority” As BCCI President To Save MS Dhoni’s Captaincy In 2011 13 दिन पहले कॉपी लिंक पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के मुताबिक, तब मैंने सिलेक्टर्स से कहा था कि कुछ महीने पहले […]