न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 01 Sep 2020 09:56 PM IST
रेल मंत्री पीयूष गोयल
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
आगामी जेईई (मुख्य), नीत (NEET) और एनडीए (NDA) परीक्षाओं के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में JEE Mains, NEET और NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/3jNXvfUE2m
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 1, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दी जाएगी। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘भारतीय रेलवे ने बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी एमईएमयू/डीईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।’
बता दें कि इससे एक दिन पहले रेलवे ने नीट और जेईई के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितंबर को, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य) एक से छह सितंबर तक और कॉमन एनडीए 2020 परीक्षा छह सितंबर को आयोजित करवाने की योजना बनाई गई है।
सात इंटर-सिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का भी होगा परिचालन
रेल मंत्री की तरफ से की गई घोषणा के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने भी इंटर-सिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को चलाने की जानकारी दी। पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बताया गया कि जेईई, नीट और एनडीए के अभ्यर्थियों को आवागमन की सुविधा देने के लिए राज्य के अंदर 4 सितंबर से 15 सितंबर तक सात इंटर-सिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
Seven intra-state inter-city express special trains to be run in Bihar from 4th Sept to 15th Sept, to facilitate the transport of JEE, NEET and NDA aspirants: East Central Railway, Hajipur pic.twitter.com/bPzGNey7YU
— ANI (@ANI) September 1, 2020