Meet such a unique voter of Bihar, who are one in spite of two, saba farah in patna, saba farah surgery, salman fan saba bihar election, patna voter | मिलिए बिहार की ऐसी यूनिक वोटर से जो दो होते हुए भी एक हैं, पहली बार अलग-अलग दिये वोट, एक-दूसरे से सिर से जुड़ी हैं

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Meet Such A Unique Voter Of Bihar, Who Are One In Spite Of Two, Saba Farah In Patna, Saba Farah Surgery, Salman Fan Saba Bihar Election, Patna Voter

पटना34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वोटर आईडी कार्ड के साथ सबा और फराह।

  • चुनाव आयोग ने दिया है अलग-अलग कार्ड, दीघा विधानसभा क्षेत्र की इन जुड़वां बहनों ने दिया है पोस्टर बैलेट से वोट
  • दोनों के सिर विपरीत दिशा में हैं, एक वोट देती है तो उस समय दूसरी देख नहीं पाती है, सलमान की हैं फैन

(प्रणय प्रियंवद/मनीष मिश्रा). हम बिहार विधानसभा चुनाव में वोट दे चुकीं दो ऐसी वोटर से आपको रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जो दो होते हुए भी एक हैं। दोनों बहनें हैं। नाम है सबा और फराह। दोनों एक-दूसरे से सिर से जुड़ी हुई हैं, लेकिन सोचती हैं अलग-अलग। ये पटना जिले की दीघा विधानसभा क्षेत्र की वोटर हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों के पास एक ही वोटर आई कार्ड था। चुनाव आयोग ने दोनों को जुड़वां होने की वजह से एक ही वोटर माना था। लेकिन बाद में आयोग ने दोनों के अलग-अलग वोटर कार्ड बनाए।

लोग मतदान जरूर करें
यह पहला विधानसभा चुनाव है जब दोनों बहनों ने अलग-अलग वोट डाले हैं। इसलिए इनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। दूसरी खुशी इस बात की है कि आयोग ने इनकी मुश्किल समझी और घर पर ही आकर पोस्टर बैलेट से वोट कराया। लेकिन दोनों कहती हैं कि जब बूथ पर जाकर वोट करने की नौबत थी तब बूथ पर जाकर भी वोट करती थीं, इसलिए बिहार के लोग एक-एक वोट की कीमत समझें और वोट करें।

वोट की गोपनीयता बनी रहती है
दोनों बहनें लगभग 23 साल की हो चुकी हैं। जब एक वोटर कार्ड था तब दोनों मिलकर वोट करती थीं। यानी सबा कहती थी कि बटन दबाओ और फराह बटन दबाती थी। बाद में जब दोनों के अलग-अलग वोटर कार्ड बने तो यह बात भी सामने आई कि वोट की गोपनीयता तो खत्म नहीं हो जाएगी! लेकिन दोनों के शरीर की बनावट ऐसी है कि एक वोट देती है तो उस समय दूसरी देख नहीं पाती है। दोनों के सिर विपरीत दिशा में हैं।

युवाओं को रोजगार के सवाल पर किया वोट
सिर जुड़ा होने के बावजूद दोनों अलग-अलग सपने देखती हैं। सबा कहती हैं कि कई बार सुबह में मेरी नींद खुल जाती है तो मैं फराह को आवाज देकर या हिला कर उठा देती हूं। वोट देते हुए उन्होंने क्या सोचा था, इस सवाल के जवाब में दोनों कहती हैं कि सब युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। बेरोजगारी दूर हो। सब लोग को अच्छे से रहने और जीने का अधिकार मिले। ऐसी सरकार बने जो युवाओं का ख्याल रखे। लोगों की गरीबी दूर हो।

सलमान खान ने भुला दिया पर दोनों उन्हीं की फैन
दोनों जहां रहती हैं वह घर एस्बेस्टस का है। कहती हैं कि सलमान खान ने दोनों को बहन बनाया, मुंबई जाकर दोनों ने राखी बंधवाई और इसके बाद सलमान भाई ने दोनों को भुला दिया। इसके बावजूद दोनों सलमान खान की फैन हैं। कहती हैं सलमान भाई हमें भुला दें पर हम उन्हें भाई मान चुके हैं और कभी भुला नहीं सकते। जब बिहार विधान परिषद के सभापति प्रो. जाबिर हुसैन थे तब उन्होंने दोंनों बहनों को लाख रुपए दिलवाया था। उपसभापति सलीम परवेज ने 50 हजार रुपए दिलवाए। पटना नगर निगम की ओर से मौर्या काम्प्लेक्स में एक दुकान भी दी गई है ताकि दोनों का लालन-पालन ठीक से हो सके।

सबा और फराह के शरीर की दिक्कत दोनों बहनें एक जिस्म दो जान हैं। एक चाहती है कहीं जाना तो दूसरी को भी जाना ही पड़ता है। इसलिए अंडरस्टैंडिग दोनों के जीवन का हिस्सा बन गई है। दोनों एक-दूसरे की भावनाओं का गजब ख्याल रखती हैं। दोनों की ज्यादातर रुचियां मिलती-जुलती हैं। सबा बोलने में थोड़ा तेज है फराह से। दोनों की कद काठी में भी फर्क है। सबा मोटी है तो फराह शुरू से ही दुबली-पतली है। दोनों को गठिया की भी शिकायत है। पैर की उंगलियां भी टेढ़ी हो गई हैं। हर दिन दोनों को दवाइयां खानी पड़ती है। सात बहनों में यही दो बहनें ऐसी हैं। एम्स से लेकर बाकी कई जगह दोनों को इलाज के लिए दिखाया गया। डॉक्टरों का कहना हैं कि दोनों को सिर का ऑपरेशन कर अलग किया जा सकता है लेकिन एक की जान पर बड़ा खतरा होगा। इस पर न दोनों बहनें राजी हुईं और न घर का कोई सदस्य। इसके बाद से दोनों ने इसी तरह के जीवन को अपनी नियति मान ली है। दोनों बहनों में से किडनी सिर्फ फराह को है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anne Hathaway Offers Advice To The Batman’s Zoe Kravitz On Playing Catwoman

Sat Oct 31 , 2020
Now the time has come for The Batman, which began filming at the beginning of this year, then had to take pause for about half a year due to the pandemic, and is now deep back into principal photography. So naturally, Zoe Kravitz already had plenty of time to prepare […]

You May Like