नाबालिक से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपित को भेजा जेल

पन्‍ना। थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गुरूवार का जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आरोपित रामविशाल पुत्र गंगाराम चौधरी (20) निवासी महगमा तिलिया थाना शाहनगर द्वारा 17 जनवरी  को एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गया था जिसकी परिजनों ने शाहनगर थाने में रिपोर्ट की। पुलिस ने धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। 

नाबालिक लड़की को बरामद करने तथा आरोपित रामविशाल चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने  24 जून  को उक्त नाबालिक लड़की को आरोपित राम विशाल चौधरी के घर ग्राम तिलिया महागामा से बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद लड़की को माता-पिता के सुपुर्द किया गया है, जबकि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

नाबालिक लड़की द्वारा अपने बयान में बताया गया है कि आरोपित राम विशाल चौधरी ने शादी करने का झांसा देकर भगा कर ले गया था तथा उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा है। अतः प्रकरण में धारा 366 376 आईपीसी 5/6 पाक्सो एक्ट बढ़ाई गई है एवं गुरूवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया।

यह खबर भी पढ़े: गर्भवती महिला कर्मचारीयों को सरकार ने दी बड़ी राहत

यह खबर भी पढ़े: सीबीएसई की पांच जुलाई को होने वाली सीटीईटी परीक्षा स्थगित: निशंक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Osama bin Laden Photo in England club Leeds United in the stands of Stadium News Updates | इंग्लैंड के क्लब लीड्स यूनाइटेड ने स्टैंड्स में लगाया लादेन का कटआउट, फैन के सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद हटाया गया

Fri Jun 26 , 2020
जिस फैन के कटआउट के बाजू में लादेन का कटआउट लगा, उसी ने आपत्ति जताई थी लीड्स ने फैंस को ऑफर दिया है कि वे 25 पाउंड में अपना कटआउट लगवा सकते हैं दैनिक भास्कर Jun 26, 2020, 08:58 AM IST यूरोपियन फुटबॉल तो शुरू हो चुकी है, लेकिन फैंस […]