हरिद्वार। झबरेड़ा पुलिस ने 1500-1500 रुपये के इनामी दो इनामी बदमाशों और मंगलौर पुलिस ने ढाई हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को झबरेड़ा थाने में सोनू पुत्र बिजेंद्र निवासी बुडपुर-नूरपुर थाना झबरेड़ा समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसएसआई मंगलौर देवेंद्र रावत को सौंपी गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से गैंगस्टर के दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के बाद उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि दोनों के खिलाफ झबरेड़ा थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दरोगा नरेंद्र रावत, चिंतामणि सकलानी व कॉन्स्टेबल रणवीर, इतेंद्र, विक्रम, प्रदीप, नरेश, शिवकुमार व सचिन शामिल रहे।
एसपी देहात सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में मंगलौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से ढाई हजार के सक्रिय इनामी बदमाश भूरा उर्फ छोटा पुत्र मो. जमील निवासी हल्का गाधारोना रोड़ मंगलौर कोतवाली मंगलौर को पकड़ने में सफलता हासिल की। उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। भूरा पर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम में दरोगा तस्लीम आरिफ, कॉन्स्टेबल यूनुस बैग, हसन अब्बास जैदी शामिल रहे।
यह खबर भी पढ़े: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी, अब तक 951 लोगों की हो चुकी मौत
यह खबर भी पढ़े: कैलाश चौधरी ने कहा- राजस्थान को 14 अगस्त को मिलेगी गहलोत सरकार के कुशासन से मुक्ति