- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar DGP Gupteshwar Pandey Next Inning; All You Need To Know Ahead Bihar Assembly Election 2020
पटना32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

2009 में गुप्तेश्वर पांडेय को बीजेपी से भरोसा दिया गया था कि उन्हें बक्सर से लोकसभा का टिकट मिलेगा, लेकिन टिकट नहीं मिला था।
- 2009 में जब गुप्तेश्वर ने इस्तीफा दिया था, तब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाए थे
- जदयू पांडे को बक्सर शहरी सीट या फिर कोई आसपास की सीट से चुनाव लड़ा सकती है
बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय की स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि पांडेय ने यूं ही अपना इस्तीफा नहीं दिया है। इस बार वह सभी कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। वजह साफ है कि 2009 में जब उन्होंने इस्तीफा दिया था तो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाए थे। उस समय उनकी बात बीजेपी से फाइनल हुई थी। अब जब दूध से मुंह जला है तो छाछ फूंक-फूंक कर पिएंगे गुप्तेश्वर पांडेय। 2009 में उन्होंने बड़ा रिस्क लिया था। उनकी नौकरी करीब 11 साल बची थी तब उन्होंने इस्तीफा दिया था। ऐसे में इस बार नो रिस्क के तहत इन्होंने इस्तीफा दिया है, बात जेडीयू से फाइनल की है।
कई महीनों से चल रही थी गुप्तेश्वर के इस्तीफे की बात
हालांकि, पिछले कई महीनों से गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफे की बात चल रही थी। पांडेय लगातार राजनीति में आने के लिए मचल रहे थे। 2 दिन पहले जब वह बक्सर गए और वहां के जदयू जिला अध्यक्ष से मुलाकात की तभी सभी बातें साफ हो गई कि पांडेय अपनी अगली पारी राजनीति में शुरू करने वाले हैं। वे लगातार इन दिनों जदयू के बड़े नेताओं के संपर्क में रह रहे थे और इसका फायदा उन्हें इस चुनाव में मिलेगा।
खूब मिला है नीतीश का साथ
पांडेय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खूब साथ मिला है। नीतीश कुमार का भी पांडेय ने साथ दिया है । 31 जनवरी 2019 से पहले जब वह बिहार के डीजीपी नहीं थे तब उन्होंने पूरे बिहार में शराबबंदी को लेकर मुहिम चलाई थी जो काफी हद तक सफल रही थी। माना जाता है कि नीतीश ने इससे खुश होकर पांडेय को डीजीपी पद का तोहफा दिया था। हाल में जब सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती ने नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की थी तो पांडेय ने रिया चक्रवर्ती को औकात में रहने की नसीहत तक दे दी थी।
बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं गुप्तेश्वर
सूत्रों की माने तो जेडीयू शाहाबाद में अपनी पैठ बढ़ाने को लेकर डीजीपी पांडेय को बक्सर शहरी सीट या फिर कोई आसपास की सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है। माना जाता है कि शाहाबाद में सासाराम, बक्सर, आरा लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में है और जदयू इस इलाके में अपने आप को मजबूत करना चाहती है। गुप्तेश्वर पांडे ब्राह्मण समाज से आते हैं। ऐसे में दक्षिण बिहार में जदयू ब्राहम्ण के नेता के तौर पर पांडेय को पेश कर सकती है। पांडेय की शाहाबाद के इलाके में गहरी पैठ भी है। जदयू शाहाबाद के इलाकों में पांडेय को चुनाव में उपयोग करेगी और इन्हें ब्राह्मण नेता के तौर पर पेश करेगी।
0