Tejashwi Yadav Bihar Election News | RJD Chief Lalu Prasad Yadav Son Joins Farmers Protest On September 25 Over Agricultural Bill | किसानों के साथ आंदोलन में जुटे तेजस्वी यादव, 25 सितंबर को सड़क पर उतरकर करेंगे कृषि बिल का विरोध

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Tejashwi Yadav Bihar Election News | RJD Chief Lalu Prasad Yadav Son Joins Farmers Protest On September 25 Over Agricultural Bill

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

तेजस्वी ने कहा कि सरकारी खर्च पर चुनाव प्रचार करने वाले अपनी हार स्वीकार चुके हैं।

  • तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जिन किसानों ने उनका पेट भरा आज उन्हीं के पेट पर प्रहार किया जा रहा है
  • जय जवान और जय किसान का नारा हमेशा से रहा है, आगे भी इसी को आधार बनाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा

कृषि बिल को राजद बड़े चुनावी मुद्दे के रूप में देख रहा है। पार्टी किसानों की पीठ पर हाथ रखकर वोट साधने की तैयारी में है। पार्टी के कार्यकर्ता और नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 25 सितंबर से सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

तेजस्वी ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि किसानों के साथ बड़ा धोखा हो रहा है। पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयारी होगी। एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि राजद हमेशा किसानों के साथ रही है और आगे भी रहेगी। इस मुद्दे को लेकर वह हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।

तेजस्वी ने मोदी पर कसा तंज
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जिन किसानों ने उनका पेट भरा आज उन्हीं के पेट पर प्रहार किया जा रहा है। किसानों की पीड़ा बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजद उनके साथ है। जय जवान और जय किसान का नारा हमेशा से रहा है, आगे भी इसी को आधार बनाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

प्रचार रथ को किया रवाना
बुधवार को तेजस्वी ने राजद कार्यालय से प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेजस्वी ने कहा कि प्रचार वाहन घूम-घूमकर डबल इंजन की सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का काम करेगा। उन्होंने सरकारी खर्च पर चुनाव प्रचार सामग्री का भी मुद्दा उठाया और कहा ऐसा करने वाले अपनी हार पहले ही मान चुके हैं।

कुर्सी के लिए राजद कार्यालय में हंगामा
राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय कार्यकर्ता कुर्सी के लिए भिड़ गए। कार्यकर्ता तेजस्वी के आने के पहले अगली लाइन में बैठना चाहते थे और सुरक्षाकर्मी उन्हें रोक रहे थे। कुछ नेता और कार्यकर्ता तो मान गए, लेकिन कई कार्यकर्ता जबरन कुर्सी लेकर आगे बढ़ने लगे। इस पर सुरक्षा कर्मी सख्त हुए तो कार्यकर्ता हंगामा करने लगे।

राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय कार्यकर्ता कुर्सी के लिए भिड़ गए।

राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय कार्यकर्ता कुर्सी के लिए भिड़ गए।

हंगामा ऐसा हुआ कि भीड़ जमा हो गई। कार्यकर्ता सुरक्षा कर्मियों को देख लेने की चेतावनी देते रहे। हंगामे की आवाज सुनकर तेजस्वी की सुरक्षा में लगे अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया गया। हंगामा लगभग पांच मिनट तक चला। तेजस्वी के आने से पहले कार्यकर्ता शांत होकर पिछली पंक्ति में जाकर बैठ गए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Antebellum Ending Explained And Why That Wild Twist Makes Sense

Wed Sep 23 , 2020
A plane soars in the skies, as she rides to freedom, and throughout the epilogue, we see law enforcement investigate and liberate Senator Blake Denton’s civil war reenactment park. Aptly named Antebellum, the last image we see is a man bulldozing the sign marking the entrance, in a now overgrown […]

You May Like