बड़ाबाजार लाए जा रहे 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता। एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक कोलकाता के बड़ाबाजार में तस्करी के लिए लाए जा रहे करीब 2.66 करोड़ के सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रतिम बसु ने बुधवार को यह जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर कोलकाता के खिदिरपुर के रहने वाले हैं। दोनों मूल रूप से बिहार के आरा निवासी हैं और खिदिरपुर में रहकर तस्करी का कारोबार करते हैं। बसु ने बताया कि डीआरआई को सूचना मिली थी कि म्यामार सीमा से मणिपुर के रास्ते लाए गए करीब पांच किलो सोना लेकर दो तस्कर हुंडई आई10 कार के जरिए सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता जा रहे हैं। इसके बाद मंगलवार को पुख्ता सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी में इनके कार को रोक लिया गया। 

तलाशी लेने पर उसमें से चार किलो 980 ग्राम विदेशी सोने के 30 छड़ जब्त किए गए। इसकी कीमत दो करोड़ 65 लाख 92 हजार 702 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि असम के गुवाहाटी से वे सोने को लेकर जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके और साथी कौन-कौन हैं।

यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन में रद्द फ्लाइट टिकट के पैसे लौटाने के मामले पर केंद्र सरकार से मांगा हलफनामा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chemcon Speciality IPO Latest Update | Chemcon Speciality Chemicals Subscribed By 150 Times On Day Three, may be listed at 600, CAMS Angel IPO | केमकॉन स्पेशियालिटी का इश्यू 150 गुना, कैम्स का 47 और एंजल का 1.2 गुना भरा, ग्रे मार्केट में दोगुना हुआ केमकॉन का शेयर, 600 पर हो सकता है लिस्ट

Wed Sep 23 , 2020
Hindi News Business Chemcon Speciality IPO Latest Update | Chemcon Speciality Chemicals Subscribed By 150 Times On Day Three, May Be Listed At 600, CAMS Angel IPO मुंबई33 मिनट पहले कॉपी लिंक अब तक जो भी आईपीओ इस साल में आए हैं, सबने निवेशकों को अच्छा लाभ दिया है। इसी […]