कोलकाता। पश्चिम बर्दवान जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शराब की एक दुकान पर एक सिरफिरे शख्स ने चार लोगों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चारों मजदूर थे। मृतकों की पहचान कालिया भुइयां, प्रशांत साहा और सुबोध बाउरी के रूप में हुई है। एक की पहचान नहीं हो पाई है।
अधिकारी ने बताया क आसनसोल के शिवपुर इलाके में शराब की एक दुकान के अंदर तीन लोग सो रहे थे तभी आधी रात साधु हेम्ब्रम नामक मानसिक अवसादग्रस्त एक युवक ने अचानक डंडे से उन्हें बेतरतीब ढंग से पीटना शुरू कर दिया। ने डंडे से अचानक उन पर हमला कर दिया। उनकी चीखें सुनकर कुछ स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे।
कुछ लोगों ने नजदीक के पुलिस थाने को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाहर आकर आरोपित ने वहां पहुंचे एक और व्यक्ति पर हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पिटाई में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सूत्रों के अनुसार उसे घर से बाहर निकाल दिया गया था। उसके बाद इन चारों ने दुकान में साधु को शरण दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और शराब की दुकान पर मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: उप्र में माफियाओं को बचाने की मुहिम हो गई है एसआईटी जांच: अजय लल्लू