छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना अंतर्गत गुलाबरा क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते एक नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, गुलाबरा क्षेत्र की गली नम्बर सात में रहने वाले 25 वर्षीय रोमी पुत्र राजू खातरकर का मोहल्ले के ही एक युवक के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे नाबालिग किशोर अपने पांच-छह साथियों के साथ रोमी के घर पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। परिजन रोमी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सीएसपी अशोक तिवारी और टीआई कोतवाली मनीष राज भदौरिया पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी लेकर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।
कोतवाली टीआई भदौरिया ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पांच-छह लोगों ने युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
यह खबर भी पढ़े: बहन श्वेता ने सुशांत को याद कर लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़कर आपकी भी आंखों में आ जाएंगे आंसू
यह खबर भी पढ़े: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, नए ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज मिल रहा है 22GB डेटा