दुष्कर्म के बाद पीड़िता की गला दबाकर की हत्या

गया। जिला के गुरूआ थाना क्षेत्र में एक महिला का शव पुलिस ने गुरुवार की देर रात बरामद किया है। थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रथम दृष्टया में शव देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि उक्त महिला के साथ कुछ गलत हुआ है। उसके शरीर पर कई जख्मी के निशान हैं। महिला की हत्या संभवत: गला दबाकर की गई है।

एसएचओ विश्वकर्मा  ने शुक्रवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं?साथ ही मौत का अधिकृत कारण क्या है? एसएचओ ने कहा कि शव बरामदगी की सूचना पीड़ित परिवार को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान का इंतजार पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस दुष्कर्म के बिंदु को सामने रखकर जांच कर रही है। 

उन्होंने बताया कि महिला अपने घर से बघार में नित्यकर्म के लिए जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली है कि तभी कुछ लोगों ने महिला के साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज भेजा है।

यह खबर भी पढ़े: पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का कोरोना से चेन्नई के MGM अस्पताल में निधन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Researchers from Shillong's North-Eastern Hill University created 'Book Sanitizing Machine, Ultraviolet Ray and Heat Technology to Sanitize Books' | शिलॉन्ग की नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के रिसचर्स ने बनाई ‘बुक सैनेटाइजिंग मशीन, अल्ट्रावॉयलेट रे और हीट टेक्नोलॉजी से किताबें सैनेटाइज होंगी

Fri Sep 25 , 2020
Hindi News Career Researchers From Shillong’s North Eastern Hill University Created ‘Book Sanitizing Machine, Ultraviolet Ray And Heat Technology To Sanitize Books’ एक घंटा पहले कॉपी लिंक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC) ने 1 अक्टूबर से देश भर के कॉलेज- यूनिवर्सिटी में नए सेशन की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश […]