चरित्र शंका में पत्नी की चाकू मारकर हत्या, खुद ने भी किया आत्महत्या का प्रयास

खंडवा। जिले के पंधाना थाना क्षेत्र की बोरगांव पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम टाकली मोरी में एक व्यक्ति ने बीती देर रात चरित्र शंका को लेकर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं के गले पर चाकू से वार आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर उनकी आठ वर्षीय बेटी भी मौजूद थी। उसके सामने ही घटना हुई। 

पुलिस के अनुसार, ग्राम टाकली मोरी निवासी रियाज शाह और उसकी पत्नी 34 वर्षीय जमीला बी के बीत बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजे के करीब विवाद हुआ। इसके बाद रियाज ने चाकू से जमीला पर हमला कर दिया और उसे तब तक चाकू मारता रहा, तब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद उसने स्वयं भी आत्महत्या करने के इरादे से अपने गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय उनकी आठ साल की बेटी मौके पर मौजूद थी। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

बोरगांव चौकी और पंधाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल रियाज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रियाज अपनी पत्नी जमीला पर चरित्र शंका करता था। इस बात को लेकर उनके बीच अकसर विवाद होता रहा था। बीती रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

यह खबर भी पढ़े: उपचुनाव नतीजों के बाद शिवराज सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

8 years later, the Sports Ministry Archery Federation World archery Federation Indian Olympic Association Shooter Divyansh Singh Panwar World No-1 Covid Positive | 8 साल बाद खेल मंत्रालय ने आर्चरी फेडरेशन को मान्यता दी, अब बजट भी मिल सकेगा

Thu Nov 26 , 2020
Hindi News Sports 8 Years Later, The Sports Ministry Archery Federation World Archery Federation Indian Olympic Association Shooter Divyansh Singh Panwar World No 1 Covid Positive Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली5 घंटे पहले ओलिंपिक केे लिए चल रहे कैंप […]