लखनऊ। प्रदेश में घोसी लोकसभा से सांसद अतुल राय के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखवाने वाली युवती तथा उनके सहयोगी द्वारा वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर व उनके परिवार वालों के खिलाफ अनुचित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर के अनुसार विगत 06 नवम्बर की रात लगभग 21.18 बजे युवती तथा 07 नवम्बर को 11.42 बजे उनके सहयोगी ने अमिताभ ठाकुर को फोन कर दवाब बनाने तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने, अतुल राय से रुपये लेकर तथा राजनीतिक पार्टी का एजेंट बन कर ऐसा करने जैसे तमाम आरोप लगाये जाने का कार्य किया। इसके बाद इन दोनों व्यक्तियों द्वारा वीडियो के माध्यम से पुनः अतुल राय से रुपये लेने तथा उनका एजेंट बन कार्य करने के मनगढ़ंत आरोप लगाये गए। इसके साथ ही अमिताभ की पुत्री के सन्दर्भ में भी आपत्तिजनक बातें कही गई।
ये दोनों व्यक्ति अमिताभ के गोमतीनगर स्थित आवास पर गए जहां उन्होंने जबरल फेसबुक लाइव ऑन कर वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। अमिताभ की पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर से वार्ता के समय बिना उनकी मर्जी के इस पूरे संवाद को जबरन रिकॉर्ड किया और काफी ऊंची आवाज में तमाम निरर्थक, अनुचित तथा आपत्तिजनक बातें कही।
एफआईआर के अनुसार जब अमिताभ ने एफआईआर के लिए आवेदन किया तो पहले थाना गोमतीनगर ने यह कहते हुए एफआईआर करने से इनकार कर दिया कि इस मामले में थाना लंका, जनपद वाराणसी में मुकदमा दर्ज है। इस पर अमिताभ ने आपत्ति करते हुए कहा कि थाना लंका और उनके साथ घटी घटना पूरी तरह अलग-अलग हैं, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने अब भूल सुधार करते हुए यह एफआईआर दर्ज की है।
यह खबर भी पढ़े: बिना मेकअप और हेयर स्टाइल के नजर आई अंकिता लोखंडे, देखें PICS