- विधानसभा में सदस्य संख्या के हिसाब से सभी उम्मीदवारों की जीत पक्की
- जदयू-राजद ने 3-3, भाजपा ने 2 और कांग्रेस ने 1 उम्मीदवार मैदान में
दैनिक भास्कर
Jun 26, 2020, 08:50 PM IST
पटना. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी दलीय प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है। इसके बाद सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। विधानसभा के सचिव व रिटर्निंग आफिसर बटेश्वर नाथ पांडेय ने सबका नामांकन वैध माना है। हालांकि, एक उम्मीदवार के नामाकंन को लेकर कुछ तकनीकी समस्या आई थी, लेकिन उसे बाद में निपटा लिया गया। इसलिए शुक्रवार को नामांकन वैधता को लेकर निर्णय सार्वजनिक होने में कुछ विलंब हुआ।
9 सीटों के लिए 9 लोगों ने ही नामांकन किया था और सभी उम्मीदवार सही पाए गए। इसके बाद अब किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया तो सबकी जीत तय है। 29 जून को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है और इसी दिन शाम में इसकी औपचारिक घोषणा हो जाएगी।
विधान परिषद की 9 सीटों के लिए जदयू-राजद ने 3-3, भाजपा ने 2 और कांग्रेस ने 1 उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जदयू ने गुलाम गौस, भीष्म सहनी, कुमुद वर्मा को, भाजपा ने सम्राट चौधरी व संजय मयूख को, राजद ने सुनील सिंह, फारुख शेख व रामबली सिंह को और कांग्रेस ने समीर कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा में सदस्य संख्या के हिसाब से सबकी जीत पक्की है।