गुरुग्राम में 99 लाख के आईफोन चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में 78 आईफोन चोरी करने का मामला समक्ष आया है। इन चोरी किए गए फोंस का दाम करीबन 99 लाख हो सकता है। इस मामले में गुरुग्राम के 2 अपराधियों को धरा गया है जो अमेजन वेयर हाउस के कर्मचारी हैं। 

सहायक पुलिस आयुक्त प्रीत पाल सिंह के मुताबिक, अभियुक्त ने जुर्म को तब अंजाम दिया जब कोरोना महामारी के मद्देनजर संपर्क से बचने हेतु सुरक्षा जांच को हटा दिया गया था। सिंह की माने तो, “बिलासपुर में एक अमेजन के गोदाम में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 38 आईफोन जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है। 

सिंह ने बताया कि इन अपराधियों ने गोदाम में धीरे धीरे 78 आईफोन चोरी कर उनके डिब्बे गोदाम में ही फेंक दिए थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब रुटीन चेकिंग के दौरान गोदाम में आईफोन के खाली डिब्बे पड़े हुए प्राप्त हुए। मामले की जानकारी शीघ्र पुलिस को दी गई और जांच के दौरान वहीं के दो कर्मचारियों को आरोपी पाया गया। 

इस वारदात पर अमेजन ने कहा है कि वो चोरी की प्रत्येक वारदात को काफी गंभीरता से लेते हैं। अमेजन ने बयान जारी कर बोला कि, ‘भारत के सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन बाजार होने के चलते हम चोरी की किसी भी वारदात को बड़ी गंभीरता से लेते हैं। साथ ही हम स्थानीय पुलिस का मामले में छानबीन हेतु धन्यवाद अर्पित करते हैं।’

यह खबर भी पढ़े: बरौनी खाद कारखाना में 2021 में शुरू होगा उत्पादन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन : गिरिराज सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ind vs Aus 2020 Updates| Shubman Gill, KL Rahul, Rishabh Pant Set to Get Chance Wriddhiman Saha And Prithvi Shaw May Axed | गिल, केएल राहुल और पंत का दूसरा टेस्ट खेलना तय, साहा और पृथ्वी प्लेइंग XI से बाहर होंगे

Sun Dec 20 , 2020
Hindi News Sports Ind Vs Aus 2020 Updates| Shubman Gill, KL Rahul, Rishabh Pant Set To Get Chance Wriddhiman Saha And Prithvi Shaw May Axed Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न9 मिनट पहले कॉपी लिंक एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट […]