जयपुर। सोडाला थाना इलाके से बीसलपुर घूमने एक दो दोस्तों ने शुक्रवार रात साथी दोस्त का गला घोंटकर टोंक के टोडारायसिंह में हत्या कर दी। शनिवार सुबह सोडाला थाने पहुंचकर हत्यारे दोस्तों ने अपना जुर्म कबूला। जयपुर पुलिस की सूचना पर टोंक जिला पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। दोनों हत्यारे दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि मृतक अमित आचार्य (22) कबीर नगर सोडाला का रहने वाला था और अपने दोस्त सोनू एस्कोट व विकास मेहरा के साथ शुक्रवार को टोंक जिले में स्थित बीसलपुर घूमने निकाला था। टोंक जिले के टोडारायसिंह रोड पर सूनसान जगह पर रात को ठहरे तीनों दोस्तों ने शराब पार्टी की और शराब के नशे में ध्रुत होने के बाद आरोपित सोनू व विकास मेहरा ने साफी से अमित का गला घोंट कर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय थाना पुलिस ने मृतक के पास मिली आईडी के आधार पर सोडाला थाने पहुंची और मृतक के परिजनो से सम्पर्क साध कर लाश शिनाख्त करवाई। टोडारायसिंह और सोडाला थाना पुलिस ने हत्या कर भागे आरोपितों को शुक्रवार देर रात इलाके से गिरफ्तार कर टोडारायसिंह पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस गिरफ्त में चल रहे आरोपित सोनू ने पूछताछ में बताया है कि मृतक अमित आचार्य उसकी बहन से छेड़छाड़ करता था। तीन-चार बार मना करने पर भी वह नहीं माना तो उसने अपने साथी विकास के साथ हत्या की योजना बनाई और फिर बीसलपुर घूमने के बहाने अमित को अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा से कहा- अपने कानों से सुनिए और आंखों से देखिए फिर कहिए
यह खबर भी पढ़े: करण जौहर का बड़ा बयान, बोले- मैं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता हूं और न ड्रग्स को बढ़ावा देता हूं