पेट्रोल पंप लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार रुपए भी बरामद

रामगढ़। बरकाकाना क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप लूट कांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है। इस संबंध में बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण शाह ने सोमवार को बताया कि पकड़ा गया आरोपी रंजीत कुमार हजारीबाग जिले के हुटपा गांव का ही रहने वाला है। उसके पास से लूटी गई रकम में से 40 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल भी जप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले मनीष कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से भी लूट के 55 हजार रुपए बरामद हुए थे। 

विदित हो कि 21 सितंबर को दानिश पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र बेदिया लगभग 6 लाख रुपए लेकर एसबीआई की बरकाकाना शाखा में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान मनीष, रंजीत व उनके साथियों ने मिलकर रुपए लूट लिए थे। एसपी प्रभात कुमार ने इस मामले में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने छापेमारी करते हुए सबसे पहले मनीष कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। इस कांड के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: कुशीनगर एयरपोर्ट पर 08 अक्टूबर को लैंड करेगी श्रीलंकन बोइंग-737 फ्लाइट

यह खबर भी पढ़े: युवाओं में देश प्रेम की अलख जगाती हैं भगत सिंह के साहस की कहानियांः नड्डा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vodafone Idea stock can go up to Rs 3, due to decrease in investment and decreasing number of customers | वोडाफोन आइडिया का शेयर 3 रुपए तक जा सकता है, निवेश में कमी और घटती ग्राहकों की संख्या इसका कारण

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Business Vodafone Idea Stock Can Go Up To Rs 3, Due To Decrease In Investment And Decreasing Number Of Customers मुंबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या 10 प्रतिशत इसी अवधि में गिरी है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि हम आगे इसके […]