रामगढ़। बरकाकाना क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप लूट कांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है। इस संबंध में बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण शाह ने सोमवार को बताया कि पकड़ा गया आरोपी रंजीत कुमार हजारीबाग जिले के हुटपा गांव का ही रहने वाला है। उसके पास से लूटी गई रकम में से 40 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल भी जप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले मनीष कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से भी लूट के 55 हजार रुपए बरामद हुए थे।
विदित हो कि 21 सितंबर को दानिश पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र बेदिया लगभग 6 लाख रुपए लेकर एसबीआई की बरकाकाना शाखा में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान मनीष, रंजीत व उनके साथियों ने मिलकर रुपए लूट लिए थे। एसपी प्रभात कुमार ने इस मामले में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने छापेमारी करते हुए सबसे पहले मनीष कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। इस कांड के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: कुशीनगर एयरपोर्ट पर 08 अक्टूबर को लैंड करेगी श्रीलंकन बोइंग-737 फ्लाइट
यह खबर भी पढ़े: युवाओं में देश प्रेम की अलख जगाती हैं भगत सिंह के साहस की कहानियांः नड्डा