जयपुर/ युवक की हत्या कर लाश पानी के गड्ढे में फैंकी, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एक युवक की हत्या कर शव को पानी के गड्ढे में फैंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि बौली सवाईमाधोपुर निवासी गोवर्धन ने अपने भाई रामगोपाल (25) पुत्र मंगलराम की हत्या का मामला दर्ज करवाया है कि मृतक रामगोपाल अपने भाई-बहन के साथ सायपुरा के आवासों में रहता था और मुहाना मंडी में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि मृतक गत दो दिन पहले रात 11 बजे खाना करने के बाद घर से टहलने की कहकर निकाला था। सामने एक परिवार में झगड़ा को देखकर रामगोपाल ने बीच-बचाव किया। झगड़ा शांत होने पर मृतक रामगोपाल ने पड़ोसी युवक रामशरण के साथ शराब पी थी। उसके बाद में रामगोपाल घर नही पहुंचा। जिसके बाद थाना इलाके के सायपुरा में अम्मा के क्वार्टर के पास सडक़ किनारे पानी के बड़े गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करवाई गई तो उसकी पहचान रामगोपाल के रूप में हुई। 

पुलिस ने गड्ढे से शव को निकालकर एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस का कहना था कि शव दो दिन पुराना है और पानी में पड़े रखने के कारण शरीर की चमड़ी गल गई है। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच करने पर मृतक रामगोपाल के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामगोपाल के सिर में चोट का गहरा निशान मिला। पुलिस का कहना है कि रामगोपाल की हत्या किसी भारी वस्तु के सिर पर वार करने से हुई है। हत्या के बाद रामगोपाल के शव को पानी के गड्ढे में लाकर फैंका गया है।

यह खबर भी पढ़े: Sushant Singh Rajput death case: रिया चक्रवर्ती को विषकन्या बताने पर भड़कीं सोना मोहपात्रा, कहीं ये बड़ी बात

यह खबर भी पढ़े: आखिर क्यों किया गया PM मोदी का ट्विटर हैंडल हैक? हैकर ने खुद बताई वजह, जानिए क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Wrestlers Deepak Punia Corona Test Positive Navin Krishan Olympic-bound Indian Wrestlers News Updates Sonepat SAI National Wrestling Camp | ओलिंपिक क्वालिफाइड दीपक पूनिया समेत 3 पहलवान संक्रमित हुए, सभी सोनीपत साई सेंटर के ट्रेनिंग कैंप में शामिल थे

Thu Sep 3 , 2020
Hindi News Sports Indian Wrestlers Deepak Punia Corona Test Positive Navin Krishan Olympic bound Indian Wrestlers News Updates Sonepat SAI National Wrestling Camp 16 मिनट पहले कॉपी लिंक भारतीय पहलवान दीपक पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। -फाइल फोटो 1 सितंबर से हरियाणा के सोनीपत साई […]