प्रयागराज में ट्रक की टक्कर से टोलकर्मी की मौत

प्रयागराज। औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुगारी टोल प्लाजा पर शुक्रवार भोर एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से टोलकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव एवं ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

औद्योगिक के मनइया गांव निवासी राज तिवारी उर्फ कुमकुम (34 वर्ष) पुत्र जगत विहारी उर्फ श्याम नारायण तिवारी परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंगारी टोल प्लाजा में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात घर से अपनी ड्यूटी पर गया। जहां शुक्रवार भोर एक बेकाबू ट्रक ने बैरियर को टक्कर मारते हुए राज तिवारी को कुचल दिया। 

जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। उधर खबर मिलते ही राज तिवारी के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर औद्योगिक पुलिस मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और फरार चालक की तलाश रही है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020 RCB vs KXIP: आज विराट और राहुल के बीच होगी टक्कर, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lionel Messi rejected offer from Real Madrid in 2013 and chelsea in 2014 | रोनाल्डो की टीम ने दिया था 21.5 अरब रुपए का ऑफर; मेसी ने ठुकराते हुए कहा था- समय खराब न करो

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Sports Lionel Messi Rejected Offer From Real Madrid In 2013 And Chelsea In 2014 बार्सिलोना2 घंटे पहले कॉपी लिंक रियाल मैैड्रिड ने मेसी को करीब 21.5 अरब रुपये (250 मीलियन यूरो) का ऑफर दिया था। इटली के खेल पत्रकार जियानलुका डि मार्जियो ने अपनी नई किताब ‘ग्रैन होटल […]