Militants shot dead government employee in Nildora area of Shopian, died during treatment in hospital | शोपियां के निलडोरा इलाके में आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी को गोली मारी, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

  • Hindi News
  • National
  • Militants Shot Dead Government Employee In Nildora Area Of Shopian, Died During Treatment In Hospital

श्रीनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आतंकियों ने सोमवार को शोपियां के निलडाेरा में एक कर्मचारी की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। -फाइल फोटो

  • पुलिस ने बताया कि मृतक सब्जार अहमद नायकू शोपियां के निलडोरा इलाके का रहने वाला था, वह ग्रामीण विकास विभाग का कर्मचारी था
  • आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, नायकू की हत्या क्यों की गई अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है

कश्मीर में आतंकियों ने सोमवार शाम एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शोपियां के निलडोरा इलाके का रहने वाला था। उसकी पहचान अब्दुल राशिद के बेटे सब्जार अहमद नायकू के तौर पर की गई है।

वह ग्रामीण विकास विभाग में काम करता था। उसकी हत्या क्यों की गई अब तक इसका पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अफसर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

तीन दिन पहले धमाके में घायल युवक की मौत

इस बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीहम इलाके में हुए धमाके के दौरान घायल एक युवक की सोमवार को मौत हो गई। तीन दिन से श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। मृतक की पहचान यासीन अहमद के तौर पर की गई।

संबूरा से हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को संबूरा, अवंतिपोरा और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियारों की खेप बरामद की। पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफल, चार मैगजीन और 10 राउंड बुलेट शामिल थे। इसके अलावा निजी सामान के साथ दो पाउच भी बरामद हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Assembly Election 2020, Mahagathbandhan Seat Sharing Problem, Rlsp And Left Party Arising Problems For Rjd - बिहार चुनावः महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची, रालोसपा और वाम दल ने फंसाया पेंच

Tue Sep 29 , 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है, लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) बड़ी पार्टी होने का दावा करते हुए 150 सीट से एक भी कम पर तैयार नहीं हो रही है।  वहीं रालोसपा और वाम […]

You May Like