पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मैट्रिक व इंटर की 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड प्रशासन द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक अभी 9वीं व 11वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 10 से 28 सितंबर के बीच रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था।
निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। लेकिन, अब बोर्ड प्रशासन ने इसे 15 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन करने और शुल्क जमा करने की तिथि को 15 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है।
शिक्षण संस्थानों के प्रधान 2022 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों का 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरना और शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं 28 सितंबर तक जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है लेकिन जिन्होंने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया, वे विद्यार्थी भी 15 अक्टूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं।
…हेल्पलाइन पर करें काॅल
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। इंटर के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 है, जबकि मैट्रिक परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है। मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल www.biharboard.online है जबकि इंटर परीक्षा के लिए seniorsecondary.biharboardonline.com है।