नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के साथ जो हुआ उससे पूरे देश में गुस्से का माहौल है। दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए हुए पीड़िता को कई जगह चोट पहुंचाई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पीड़िता की मां ने कहा कि जब मैंने अपनी बेटी को देखा तो उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था। मैंने उसे अपने दुपट्टे और उसी खून से लथपथ कपड़े से उसे ढंक दिया। बेटी की जीभ कटी हुई थी। उन्होंने उस बयान को भी खारिज कर दिया, जिसमें हाथरस पुलिस ने कहा था कि पीड़िता की जीभ नहीं कटी थी। पीड़िता की मां ने कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है।
भाइयों के कानों में पीड़िता ने बताया आरोपी का नाम
जानकारी के अनुसार दरअसल हाथरस पुलिस ने पिड़िता के जीभ काटे जाने की बात को नकार दिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि हम बेहद असमंजस में थे और एकदम सदमे की स्थिति में थे। हमारी बेटी बेहोश थी। हमारी बेटी ने अपने भाइयों के कानों में से एक आरोपी का नाम लिया और बेहोश हो गई। हमने सोचा कि गांव के लड़के ने उसकी पिटाई की है।
‘हाथरस’ की बेटी के लिए न्याय की माँग करते हुए सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने रोशनी का पैगाम दिया. #Hathras#HatrasCase#GangRape#NoMoreBJP pic.twitter.com/uwLountTnT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2020
बता दें कि गैंगरेप की पीड़िता खून से लथपथ कपड़े में थी और युवती करीब 3 बजे उसी कपड़ों में अलीगढ़ अस्पताल पहुंची। अलीगढ़ अस्पताल के मुताबिक पीड़िता को रात में लाया गया था और उनके शरीर से खून नहीं निकल रहा था।
भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है।
ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।#HathrasHorrorShocksIndia pic.twitter.com/SusyKV6CfE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2020
एफआईआर के लिए करना पड़ा 8-10 दिन तक इंतजार
He had just been telling me that all he wanted was justice for his child. Last night he was robbed of the chance to take his daughter home for the last time and perform her last rites. 2/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2020
जानकारी के अनुसार वहीं, पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने मेरी बहन के लिए एंबुलेंस भी नहीं मंगाई थी। बहन जमीन पर लेटी हुई थी। पुलिसवालों ने कह दिया था कि इन्हें यहां से ले जाओ। ये बहाने बनाकर लेटी हुई है। भाई ने कहा कि एफआईआर के लिए हमें 8-10 दिन तक इंतजार करना पड़ा था। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस एक आरोपी को पकड़ती थी और दूसरे को छोड़ देती थी। धरना-प्रदर्शन के बाद आगे की कार्रवाई हुई और आरोपियों को घटना के 10-12 दिन बाद पकड़ा गया।
वही आज के दिन भारतीय जनता पार्टी ख़ुशी मना रही है। बता दें कि अयोध्या में 28 साल पहले विवादित ढांचा गिराने के मामले में अदालत का फैसला आ गया है। अदालत ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया है। इसकी ख़ुशी भाजपा मना रही है।
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
#उत्तरप्रदेश के हाथरस के चंदपा क्षेत्र की बिटिया के साथ सामूहिक दरिंदगी के बाद जो कृत्य हुआ वो निंदनीय है ! अस्पताल में जिंदगी-मौत के मध्य संघर्ष के बाद पीड़िता का निधन हो जाना अत्यंत दुःखद है ! ऐसे समाज कंटक अपराधियो को या तो सरे आम फांसी हो या फिर सरे आम गोली मार देनी चाहिए !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 29, 2020
6 दिसम्बर, 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। अदालत ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपितों को बरी कर दिया है। जज ने कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी। जो कुछ हुआ अचानक हुआ।
1. यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करती है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 30, 2020
इस पर आडवाणी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘आज को जो निर्णय हुआ है वह काफी महत्वपूर्ण है। यह काफी खुशी वाला दिन है। काफी दिनों बाद कोई खुशी का समाचार मिला है। स्पेशल कोर्ट का जो निर्णय हुआ है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है।’ आडवाणी ने इसके बाद जय श्रीराम का नारा भी लगाया। आडवाणी ने कहा, ‘इस फैसले ने मेरे निजी और बीजेपी का राम जन्मभूमि मूवमेंट की भावना को भी सही साबित किया है। मैं इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करता हूं।’
यह खबर भी पढ़े: हाथरस : गैंगरेप पीड़िता का देर रात हुआ अंतिम संस्कार, परिवारवालों का आरोप- उन्हें पुलिस ने घर में कर दिया था बंद
यह खबर भी पढ़े: Hathras gang rape: हाथरस कांड पर आग बबूला हुए अखिलेश यादव, कहा -भाजपा सरकार पापी भी, अपराधी भी