हाथरस गैंगरेप को लेकर देश में उबाल, बीजेपी नेता कह रहे हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के साथ जो हुआ उससे पूरे देश में गुस्से का माहौल है। दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए हुए पीड़िता को कई जगह चोट पहुंचाई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पीड़िता की मां ने कहा कि जब मैंने अपनी बेटी को देखा तो उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था। मैंने उसे अपने दुपट्टे और उसी खून से लथपथ कपड़े से उसे ढंक दिया। बेटी की जीभ कटी हुई थी। उन्होंने उस बयान को भी खारिज कर दिया, जिसमें हाथरस पुलिस ने कहा था कि पीड़िता की जीभ नहीं कटी थी। पीड़िता की मां ने कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है। 

Hathras scandal victims mother said My daughter was soaked in blood police lying brother also said this

भाइयों के कानों में पीड़िता ने बताया आरोपी का नाम

जानकारी के अनुसार दरअसल हाथरस पुलिस ने पिड़िता के जीभ काटे जाने की बात को नकार दिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि हम बेहद असमंजस में थे और एकदम सदमे की स्थिति में थे। हमारी बेटी बेहोश थी। हमारी बेटी ने अपने भाइयों के कानों में से एक आरोपी का नाम लिया और बेहोश हो गई। हमने सोचा कि गांव के लड़के ने उसकी पिटाई की है। 

बता दें कि गैंगरेप की पीड़िता खून से लथपथ कपड़े में थी और युवती करीब 3 बजे उसी कपड़ों में अलीगढ़ अस्पताल पहुंची। अलीगढ़ अस्पताल के मुताबिक पीड़िता को रात में लाया गया था और उनके शरीर से खून नहीं निकल रहा था।

एफआईआर के लिए करना पड़ा 8-10 दिन तक इंतजार

जानकारी के अनुसार वहीं, पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने मेरी बहन  के लिए एंबुलेंस भी नहीं मंगाई थी। बहन जमीन पर लेटी हुई थी। पुलिसवालों ने कह दिया था कि इन्हें यहां से ले जाओ। ये बहाने बनाकर लेटी हुई है। भाई ने कहा कि एफआईआर के लिए हमें 8-10 दिन तक इंतजार करना पड़ा था। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस एक आरोपी को पकड़ती थी और दूसरे को छोड़ देती थी। धरना-प्रदर्शन के बाद आगे की कार्रवाई हुई और आरोपियों को घटना के 10-12 दिन बाद पकड़ा गया।

Hathras Late night funeral of gangrape victim

वही आज के दिन भारतीय जनता पार्टी ख़ुशी मना रही है। बता दें कि अयोध्या में 28 साल पहले विवादित ढांचा गिराने के मामले में अदालत का फैसला आ गया है। अदालत ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया है। इसकी ख़ुशी भाजपा मना रही है। 

6 दिसम्बर, 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। अदालत ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपितों को बरी कर दिया है। जज ने कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी। जो कुछ हुआ अचानक हुआ।

इस पर आडवाणी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘आज को जो निर्णय हुआ है वह काफी महत्वपूर्ण है। यह काफी खुशी वाला दिन है। काफी दिनों बाद कोई खुशी का समाचार मिला है। स्पेशल कोर्ट का जो निर्णय हुआ है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है।’ आडवाणी ने इसके बाद जय श्रीराम का नारा भी लगाया। आडवाणी ने कहा, ‘इस फैसले ने मेरे निजी और बीजेपी का राम जन्मभूमि मूवमेंट की भावना को भी सही साबित किया है। मैं इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करता हूं।’

यह खबर भी पढ़े: हाथरस : गैंगरेप पीड़िता का देर रात हुआ अंतिम संस्कार, परिवारवालों का आरोप- उन्हें पुलिस ने घर में कर दिया था बंद

यह खबर भी पढ़े: Hathras gang rape: हाथरस कांड पर आग बबूला हुए अखिलेश यादव, कहा -भाजपा सरकार पापी भी, अपराधी भी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After becoming the man of the match, Rashid said - Mom always used to call me after doing well in the match, after Mom-dad left, the comeback was very difficult for a year and a half. | मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद ने कहा- हमेशा मैच में अच्छा करने के बाद मॉम का फोन आता था, मॉम-डैड के जाने से, डेढ़ साल तक कमबैक बहुत मुश्किल रहा

Wed Sep 30 , 2020
Hindi News Sports After Becoming The Man Of The Match, Rashid Said Mom Always Used To Call Me After Doing Well In The Match, After Mom dad Left, The Comeback Was Very Difficult For A Year And A Half. दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक दिल्ली कैपिटल्स के बैट्समैन ऋषभ पंत […]