Shahrukh Khan Family IPL 2020 UAE KKR vs RR Photos Gallery Robin Uthappa Saliva use on Ball in IPL News Updates | शाहरुख खान परिवार के साथ दुबई में मैच देखने पहुंचे, उथप्पा ने बॉल पर लार लगाकर लीग में पहली बार कोरोना नियम तोड़ा

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने पहुंचे।

आईपीएल के 13वें सीजन के 12वां मैच काफी स्लो रहा। इसमें सिर्फ गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मैच को देखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान अपने परिवार के साथ दुबई पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से शिकस्त दी। मैच में टीवी दर्शकों ने कोरोना नियम भी टूटते हुए देखा।

रॉयल्स टीम के फील्डर रॉबिन उथप्पा ने बॉल पर गलती से लार लगाई। कोरोना के कारण ने आईसीसी ने बॉल पर लार लगाना बैन किया है। हर पारी में टीम को लार लगाने पर दो बार वार्निंग दी जाती है। तीसरी बार में जुर्माने के तौर पर विपक्षी टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाते हैं।

उथप्पा ने पहली पारी के तीसरे ओवर में सुनील नरेन का कैच छोड़ने के बाद बॉल पर लार लगाई। इस तरह उथप्पा कोरोना नियम तोड़ने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

उथप्पा ने पहली पारी के तीसरे ओवर में सुनील नरेन का कैच छोड़ने के बाद बॉल पर लार लगाई। इस तरह उथप्पा कोरोना नियम तोड़ने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री करते हुए शाहरुख खान।

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री करते हुए शाहरुख खान।

केकेआर के जीतने के बाद शाहरुख खान सेलिब्रेट करने के लिए केबिन से बाहर आए।

केकेआर के जीतने के बाद शाहरुख खान सेलिब्रेट करने के लिए केबिन से बाहर आए।

शाहरुख खान बेटे आर्यन के साथ। बॉलीवुड स्टार किंग खान मास्क हाथ में लिए नजर आए।

शाहरुख खान बेटे आर्यन के साथ। बॉलीवुड स्टार किंग खान मास्क हाथ में लिए नजर आए।

जीत के हीरो रहे कोलकाता के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी (दाएं)। दोनों ने 2-2 विकेट लिए। बीच में कप्तान दिनेश कार्तिक।

जीत के हीरो रहे कोलकाता के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी (दाएं)। दोनों ने 2-2 विकेट लिए। बीच में कप्तान दिनेश कार्तिक।

कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली।

कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने पैट कमिंस का बाउंड्री पर शानदार कैच लिया।

राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने पैट कमिंस का बाउंड्री पर शानदार कैच लिया।

कोलकाता के कमलेश नागरकोटी ने भी बाउंड्री पर जयदेव उनादकट का शानदार कैच लिया।

कोलकाता के कमलेश नागरकोटी ने भी बाउंड्री पर जयदेव उनादकट का शानदार कैच लिया।

राजस्थान के टॉम करन ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरी बार 8वें नंबर पर खेलते हुए फिफ्टी लगाई। वे टी-20 में इस नंबर पर दो बार 50+ स्कोर बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं।

राजस्थान के टॉम करन ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरी बार 8वें नंबर पर खेलते हुए फिफ्टी लगाई। वे टी-20 में इस नंबर पर दो बार 50+ स्कोर बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं।

मैच जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल।

मैच जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल।

फिश आई लेंस से ली गई दुबई क्रिकेट स्टेडियम की फोटो।

फिश आई लेंस से ली गई दुबई क्रिकेट स्टेडियम की फोटो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HDFC Bank clocking retail loan growth from April-May

Thu Oct 1 , 2020
In September, across all our consumer categories, loan and payments, we were 80-90% close to the pre-Covid level, which is a very good sign. HDFC Bank on Wednesday said despite Covid-related challenges, it is confident of clocking “far better” business in this festive season compared to the previous year, with […]

You May Like