Sumit Nagal vs Dominic Thiem US Open Divij Sharan and his Serbian men’s doubles partner Nikola Cacic out of 2020 US Open News Updates | दिविज शरण और उनके सर्बियन पाटर्नर निकोला कैंसिक पहले दौर से बाहर, सुमित नागल सेकंड राउंड में डोमिनिक थिएम से भिड़ेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Sumit Nagal Vs Dominic Thiem US Open Divij Sharan And His Serbian Men’s Doubles Partner Nikola Cacic Out Of 2020 US Open News Updates

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिविज शरण और जोड़ीदार निकोला कैसिक पहले गेम में बैकफुट पर थे, जहां उन्हें अपनी सर्विस पर ब्रेक प्वाइंट गवांने पड़े। -फाइल फोटो

  • सीधी एंट्री के साथ यूएस ओपन खेल रहे सुमित नागल ने अमेरिका के ब्रेडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया था
  • रोहन बोपन्ना कनाडाई डेनिस शापोवालोव के साथ मेंस डबल्स में अमेरिकी जोड़ी रुबिन और एस्कोबाडो के खिलाफ उतरेंगे

भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और उनके सर्बियन पाटर्नर निकोला कैसिक यूएस ओपन के डबल्स के पहले दौर में बाहर हो गए हैं। उन्हें 8वीं सीड क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और डचमैन वेस्ले कूलहोफ ने 4-6, 6-3, 3-6 से हराया है। वहीं, मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में सुमित नागल का मुकाबला ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-2 डोमिनिक थिएम से होगा।

दिविज और निकोला पहले गेम में बैकफुट पर थे, जहां उन्हें अपनी सर्विस पर तीन ब्रेक प्वाइंट गवांने पड़े। हालांकि, उन्होंने लगातार चार अंक जीते और 1-0 से बढ़त लेने में कामयाबी हासिल की थी।

दिविज सर्विस गेम को लेकर असहज दिखे

मेक्टिक-कूलहोफ ने दूसरे गेम में स्कोर बराबर किया और फिर तीसरे में 2-1 की निर्णायक बढ़त ले ली। दिविज और निकोला अपने सर्विस गेम को लेकर फिर से असहज दिखे और इस बार उनके विरोधियों ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया। मेक्टिक-कूलहोफ का अगला मुकाबला सिमोन बोलेली और मैक्समो गोंजालेज से होगा। उन्होंने सैंटियागो गोंजालेज और केन स्कुपस्की को 6-4, 6-3 से हराया है।

रोहन डबल्स मुकाबले में उतरेंगे
वहीं, डबल्स मुकाबले में भारतीय रोहन बोपन्ना अपने कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव के साथ मेंस डबल्स में उतरेंगे। उनका मुकाबला अमेरिका की स्टार जोड़ी नूह रुबिन और अर्नेस्टो एस्कोबाडो के साथ होना है।

सुमित नागल दूसरे दौर में पहुंचे
भारतीय स्टार सुमित नागल ने मंगलवार रात को ही अपना पहले राउंड का मुकाबला जीत लिया था। उन्होंने अमेरिका के ब्रेडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से शिकस्त दी। वे 7 साल में किसी ग्रैंड स्लैम का एक राउंड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उनसे पहले सोमदेव देवबर्मन ने ऐसा किया था। उन्होंने भी 2013 के यूएस ओपन के मेन ड्रॉ का मुकाबला जीता था। तब इस भारतीय ने स्लोवाकिया के लुकास लैको को शिकस्त दी थी। भारतीय टेनिस स्टार नागल दूसरी बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम के साथ होगा।

नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली थी
डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर समेत कई दिग्गजों ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इस कारण नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली है। वे 7 साल में मेन्स सिंगल्स का पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NRHM Sarkari Naukri | NRHM Community Health Officer Recruitment 2020: 6310 Vacancies For Community Health Officer Posts, National Rural Health Mission notification for details like eligibility, how to apply | नेशनल रूरल हेल्थ मिशन, राजस्थान ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 6310 पदों पर मांगे आवेदन, 16 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Thu Sep 3 , 2020
Hindi News Career NRHM Sarkari Naukri | NRHM Community Health Officer Recruitment 2020: 6310 Vacancies For Community Health Officer Posts, National Rural Health Mission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 35 मिनट पहले कॉपी लिंक नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM) राजस्थान ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 6310 […]

You May Like