Phanishwar Nath Renu Original Copy Of Maila Aanchal Other Literatures Stolen By Thieves Who Broke Into House – बिहार: फणीश्वर नाथ रेणु के घर चोरी, मैला आंचल के पहले संस्करण सहित कई चीजें ले गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Thu, 01 Oct 2020 09:24 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर चोरी हुई है। मंगलवार देर रात वैशाली गोलंबर के पास फ्लैट नंबर 30 में दरवाजे की कुंडी काटकर चोर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी रेणु की कालजयी रचनाओं जैसे- मैला आंचल, परती परिकथा, ठुमरी, पलटू बाबू रोड, कागज की नाव की मूल प्रति को चुरा लिया। 

चोरी की गईं ये सभी किताबें पहला संस्करण थीं। इनपर फणीश्वर नाथ के हस्ताक्षर भी थे। उन्होंने इन्हें धरोहर के तौर पर रखा था। चोर साहित्यकार के अंगवस्त्र सहित उनके द्वारा लिखे हुए दुर्लभ पत्र भी अपने साथ ले गए। चोर रेणु की पूजा सामग्री, उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए पीतल के बर्तन के अलावा चापाकल, प्रेशर कुकर तक ले गए।

1960 के दशक में रेणु इस मकान में रहते थे। यहां रहकर उन्होंने कई किताबें लिखीं। यह मकान अब जर्जर हो गया है। इसकी देखभाल के लिए उनके छोटे बेटे दक्षिणेश्वर प्रसाद राय के साले गौरव कुमार रहते हैं। वे 10 दिनों से गांव में थे। इसी कारण घर बंद था। पड़ोसी ने बुधवार को घटना की जानकारी दिल्ली में रह रहे दक्षिणेश्वर प्रसाद को दी। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। साहित्यकार के नाती प्रशांत सिन्हा ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया है। सिटी एसपी का कहना है कि चोरों का सुराग मिल गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेणु के बड़े बेटे पराग राय 2010 से 2015 तक फारबीसगंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। चोर वहां की योजनाओं से संबंधित अहम कागजात को भी अपने साथ ले गए।

महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर चोरी हुई है। मंगलवार देर रात वैशाली गोलंबर के पास फ्लैट नंबर 30 में दरवाजे की कुंडी काटकर चोर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी रेणु की कालजयी रचनाओं जैसे- मैला आंचल, परती परिकथा, ठुमरी, पलटू बाबू रोड, कागज की नाव की मूल प्रति को चुरा लिया। 

चोरी की गईं ये सभी किताबें पहला संस्करण थीं। इनपर फणीश्वर नाथ के हस्ताक्षर भी थे। उन्होंने इन्हें धरोहर के तौर पर रखा था। चोर साहित्यकार के अंगवस्त्र सहित उनके द्वारा लिखे हुए दुर्लभ पत्र भी अपने साथ ले गए। चोर रेणु की पूजा सामग्री, उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए पीतल के बर्तन के अलावा चापाकल, प्रेशर कुकर तक ले गए।

1960 के दशक में रेणु इस मकान में रहते थे। यहां रहकर उन्होंने कई किताबें लिखीं। यह मकान अब जर्जर हो गया है। इसकी देखभाल के लिए उनके छोटे बेटे दक्षिणेश्वर प्रसाद राय के साले गौरव कुमार रहते हैं। वे 10 दिनों से गांव में थे। इसी कारण घर बंद था। पड़ोसी ने बुधवार को घटना की जानकारी दिल्ली में रह रहे दक्षिणेश्वर प्रसाद को दी। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। साहित्यकार के नाती प्रशांत सिन्हा ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया है। सिटी एसपी का कहना है कि चोरों का सुराग मिल गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेणु के बड़े बेटे पराग राय 2010 से 2015 तक फारबीसगंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। चोर वहां की योजनाओं से संबंधित अहम कागजात को भी अपने साथ ले गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput’s father K K Singh meets Nitish Kumar, sets tongues wagging : Bollywood News

Thu Oct 1 , 2020
Is Sushant Singh Rajput’s father K K Singh planning to join Bihar politics? The grieving patriarch’s Wednesday rendezvous with Bihar’s chief minister Nitish Kumar has triggered off much speculation in Bihar about a possible alliance. A source close to the Bihar chief minister tells this writer, “We can’t say anything […]

You May Like