राहुल गांधी-प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
राजनीतिक पर्यटन के जरिए हो रही है तनाव बढ़ाने की कोशिश: नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की हालिया घटनाओं पर कहा, ‘बर्बर अपराधियों को निश्चित रूप से उनकी बर्बरता के लिए दंडित किया जाएगा। जांच दल जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि इसपर राजनीतिक पर्यटन नहीं होना चाहिए। जो लोग राजनीतिक पर्यटन के माध्यम से तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। हर कोई दुखी है और दोषियों के लिए सजा चाहता है, उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए काम कर रही है। आप जल्द ही परिणाम देखेंगे।’
भाजपा का नारा ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा का नारा बेटी बचाओ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ उत्तर प्रदेश के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है। कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली। भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है।’
मायावती ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा, ‘हाथरस की घटना के बाद, मुझे उम्मीद थी कि यूपी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। लेकिन बलरामपुर में एक दलित छात्रा के साथ ऐसा ही अपराध किया गया है। भाजपा की यूपी सरकार के तहत अपराधियों, माफियाओं और बलात्कारी खुले तौर पर घूम रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ बिना किसी अपराध के यूपी में एक भी दिन नहीं बीतता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए अगर वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते। वह राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ है। मैं केंद्र से आग्रह करता हूं कि उन्हें उनके स्थान गोरखनाथ मठ पर भेजा जाए। योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा
है। यूपी में नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।’
हाथरस की सीमा हुई सील
हाथरस के जिलाधिकारी पी लश्कर ने कहा, ‘हाथरस की सीमाएं सील हैं। जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। हमें प्रियंका गांधी की यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एसआईटी आज पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेगी, मीडिया को अनुमति नहीं दी जाएगी।’
राहुल-प्रियंका को नोएडा सीमा पर रोकने की तैयारी
राहुल और प्रियंका सुबह 11 बजे हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाएंगे। उन्हें नोएडा सीमा पर रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कया गया है।