फैक्ट्री में घुसे दो युवकों को कर्मचारियों ने उतारा मौत के घाट, शव झाड़ियों में छुपाया

धार। धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक फैक्ट्री के अंदर दो लोगों की हत्या कर शव झाड़ियों में छुपा दिए थे। पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीथमपुर स्थित मिशन फार्मा फैक्ट्री में 30 सितंबर की दरमियानी रात आरोपितों द्वारा मृतक अतुल पुत्र दिनेश भील (17) निवासी ग्राम खेडा सागौर व मृतक रोशन पुत्र पप्‍पू भार्गव (23) निवासी ग्राम बिकरोन हालमुकाम मठिया कालोनी पीथमपुर कंपनी में चोरी की नियत से घुसे थे जिनको फैक्ट्री सुरक्षा गार्ड कर्मचारी आरोपित ऋषि यादव, कपिल यादव, सुमित राठौर, हरिशंकर पटेल, अभिषेक, बिट्टु ठाकुर द्वारा पकड़ा व लाठी एवं लोहे की राठ से अत्यधिक मारपीट कर चोट पहुंचाने के कारण मौत हो गई । आरोपितों द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से रोशन भार्गव का शव छाडि़यों में छुपा दिया ।

गुरूवार को पीथमपुर थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि मर्ग जांच पश्चात 6 आरोपितों के विरुद्ध धारा 302, 201 भादवि, 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट, 34 भादवि में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्ता कर लिया है। 

यह खबर भी पढ़े: हाथरस कांड: पीड़िता के परिजनों से मिलने जाएंगे राहुल-प्रियंका, जिला प्रशासन दोनों को बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KKR batsmen upset in Jofra's IPL at 152 kmph: Archer took two wickets for 4 runs in the first three overs in a 4-over spell | राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की रफ्तार से परेशान हुई केकेआर; जोफ्रा ने शुरुआती 3 ओवर में महज 4 रन देकर गिल-कार्तिक के विकेट लिए

Thu Oct 1 , 2020
दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक जोफ्रा ने इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मॉगर्न (9) को 152.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी। 3 ओवर के बाद जोफ्रा 4 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे। जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में केकेआर के खिलाफ बुधवार की रात गेंदबाजी करते […]