नई दिल्ली। मॉडल टाउन इलाके में शनिवार देर रात एक कारोबारी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गये। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने रंगदारी के लिए गोलीबारी की आशंका जतायी है। पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। तड़के करीब चार बजे पुलिस को मॉडल टाउन के महेंद्रू एंक्लेव में एक कारोबारी के घर पर फायरिंग होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस को मौके से कुछ खोखे मिले हैं। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें करीब ढाई बजे रात में गोली बारी कर बाइक सवार बदमाशों को भागते हुए देखा गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश रंगदारी के लिए कारोबारी को काफी दिन से धमकी दे रहे थे। पुलिस ने इस घटना के पीछे किसी गैंग के बदमाश के शामिल होनेे से इंकार नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त कर लिया गया है और इससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोलीबारी करने वाले बदमाश कौन थे। पुलिस ने कारोबारी से भी पूछताछ की है और उससे उन नंबरों को हासिल किया है जिससे उसे धमकी दी जा रही थी। फोन नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में स्कूल खोलने पर एक-दो दिन में हो सकता है फैसला