- Hindi News
- Career
- JEE Advanced 2020 Updates| IIT Delhi Will Release The Result Of The Exam On 05 October, Follow These 5 Steps To Check Results, The Exam Was Held On 27 September
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली 5 अक्टूबर को JEE एडवांस का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कोरोना की वजह दो बार स्थगित हुई परीक्षा इस साल 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसके लिए 1,60,831 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 96 फीसदी कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
दो शिफ्ट में हुआ परीक्षा का आयोजन
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुए पेपर- 1 में 1,51,311 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जबकि, दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। IIT दिल्ली ने JEE एडवांस्ड परीक्षा की ‘आंसर की’ पहले ही जारी कर दी है। जिसके बाद अब सभी को 05 अक्टूबर को जारी होने वाले रिजल्ट का इंतजार है।
6 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग
JEE एडवांस में सफल होने वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग के बाद IIT में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी। सीटें मेरिट के आधार पर आवंटित की जाएंगी। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर IIT, NIT, IIEST, IIIT समेत सभी केंद्रीय सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट, josaa.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर JEE एडवांस्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपनी डिटेल्स भरें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।