दहेज के नाम पर ससुराल वालों ने की बहू की हत्या

कोडरमा। जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के पिपराडीह गांव में विवाहिता की हत्या के मामले में मृतक के भाई गुलाम सर्वर ने तिलैया डैम में दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि रुकसाना खातून की शादी पिपराडीह निवासी खुर्शीद अंसारी के साथ तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से ही खुर्शीद अंसारी, इस्लाम मिया, मकसूद अंसारी, तब्बसुम खातून, सितारा प्रवीण, सास व बड़ी गोतनी द्वारा लगातार मोटरसाइकिल व पचास हजार रुपये के लिए मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था। उनलोगों के द्वारा मामला को सुलझाने काफी प्रयास भी किया गया था। लेकिन ससुराल वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

शनिवार की शाम बहनोई खुर्शीद अंसारी ने फोन कर रुकसाना के कहीं चले जाने की बात कही। कुछ समय बाद उसके ससुर इस्लाम मिया का फोन आया कि रुकसाना कुएं में गिर गयी है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूरे परिवार ने मिलकर दहेज की खातिर हत्या कर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया है। घटना को लेकर तिलैया डैम ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और सभी फरार है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nokia 5.3: Falling in love with Nokia, once again

Mon Sep 7 , 2020
This is the first Nokia 5 series smartphone to feature an innovative quad camera setup, delivering very good photography. If you are one of those who picked up their first mobile back in the late nineties or early 2000, chances are it might have been a Nokia handset—Nokia 5110 or […]