औरैया। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने बताया कि व आरसीसी कंपनी प्लांट मिहौली जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर काम करती है। इसी प्लांट में वह पांच माह से बर्तन धोने का काम करती है। 26 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह काम करके प्लांट से घर के लिए निकली थी।
जैसे ही लगभग साढ़े नौ बजे वह जोगीपुर गांव की सड़क पर पहुंची। तभी तीन लोगों ने मेरा पीछा किया। पीड़िता ने बताया कि इस पर वह तेज गति से चलने लगी लेकिन जैसे ही वह रास्ते में सुरेंद्र अवस्थी के खेत के पास पहुंची कि तभी उन तीनों में एक सरीफुल नाम के व्यक्ति ने उसका मुंह पकड़कर खेत में गिरा लिया। तथा मेरे साथ गलत काम किया।
इस दौरान मौजूद दो अज्ञात लोगों ने उसका मुंह तथा गला दबा दिया। यही नहीं तीनों ने मारापीटा। जिससे मैं बेहोश हो गई। फिर प्लांट पर काम करने वाले सौरभ को फोन किया। इस पर सौरभ मुझे प्लांट ले गया। तथा प्लांट में प्लांट इंचार्ज व अन्य लोग मिले। जिन्होंने मुझे कहा कि मामला यहीं पर रफा-दफा कर दो। फिर मुझे सरकारी हस्पीटल ले गए तथा डॉक्टर को दिखाया।
फिर मुझे सभी लोग प्लांट की गाड़ी में मेरे घर छोड़ गए। फिर मैं अपने पति के साथ थाने पर आई हूं। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी सरीफुल निवासी हाल पता बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे प्लांट मिहौली व दो अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना को लेकर तीन को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: इस काम में सरकार की मदद करने पर मिलेंगे 40 लाख रुपये, पढ़ें क्या है चुनौती
यह खबर भी पढ़े: पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज: मोदी सरकार नए साल से शुरू करेगी ये बड़ी सुविधा, वृद्धों को एक फोन पर…