प्रेमिका ने फ़ोन पर बात करने से किया मना तो युवक ने…

नई दिल्ली। शालीमार बाग में फोन पर बात करने से मना करने पर एक युवक ने युवती के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद युवक ने खुद ही कंबल डालकर आग बुझायी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 

आरोपी ने युवती को उसके खिलाफ बयान देनेे पर पिता और भाई की हत्या की धमकी दी। युवती ने पहले गलत बयान दिया लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने युवक पर हत्या का प्रयास का आरोप लगाया है। 18 वर्षीय युवती परिजनों के साथ शालीमार बाग में रहती है। 24 अगस्त युवती हैदरपुर स्थित एक झुग्गी में संदिग्ध हालत में झुलस गई। 

अंबेडकर अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। युवती को वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस उस झुग्गी का मुआयना किया, जहां युवती झुलसी थी। वहां से पुलिस को एक बोतल में कुछ ज्वलनशील पदार्थ, युवती के जले कपड़े मिले। पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में लड़की का बयान दर्ज किया। जिसमें उसने लापरवाही से जलने की बात कही।

 लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद थानेे पहुंचकर युवती ने हैदरपुर झुग्गी निवासी बबलू पर जलाने का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि वह बबलू से 8 महीने फोन पर बात कर रही थी। इस बात की जानकारी मिलने पर मां ने उसे समझाया। उसके बाद से वह बबलू से बातचीत बंद कर दी। बबलू अन्य नंबरों से फोन कर बात करने का कोशिश करता रहा।

 24 को उसने बातचीत करने मनोज की झुग्गी में बुलाया और उसपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। फिर कंबल डालकर आग बुझायी और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती का 164 का बयान अदालत में दर्ज करवाकर युवक के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: शान्ता कुमार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की कंगना के सवैधानिक अधिकारों की रक्षा की मांग

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना और ई-गोपाला ऐप की शुरुआत, मोदी ने डिजिटल माध्यम से किया उद्घाटन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Main 2020 updates| Students who are unable to appered in exam due to infection will get another chance for exam, result can be released on September 11 | कोरोना संक्रमित कैंडिडेट्स को मिलेगा एक और मौका, 15 दिन के अंदर फिर होगा परीक्षा का आयोजन, 11 सितंबर को जारी हो सकता है रिजल्ट

Thu Sep 10 , 2020
Hindi News Career JEE Main 2020 Updates| Students Who Are Unable To Appered In Exam Due To Infection Will Get Another Chance For Exam, Result Can Be Released On September 11 एक घंटा पहले कॉपी लिंक कोरोना के बीच हुई जेईई मेन परीक्षा के बाद अब कैंडिडेट्स इसके रिजल्ट का […]