Kings XI Punjab captain KL Rahul said – We made mistakes, so lost; Rohit said – The start was not good, but Pollard and Hardik handled the innings | किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बोले- हमने गलतियां की, इसलिए हारे; रोहित ने कहा-शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन पोलार्ड और हार्दिक ने पारी को संभाला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Kings XI Punjab Captain KL Rahul Said We Made Mistakes, So Lost; Rohit Said The Start Was Not Good, But Pollard And Hardik Handled The Innings

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पोलार्ड ने नाबाद 20 बॉल पर 47 रन बनाए।

  • मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया
  • पोलार्ड ने 47 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन बनाए

आईपीएल-13 में गुरुवार की रात को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने192 रन का टारगेट पंजाब किंग्स इलेवन को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

पंजाब के हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने माना की टीम ने गलतियां की, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़़ा। उन्होंने कहा- नई गेंद से विकेट शुरुआत में अच्छी दिख रही थी। लेकिन बाद में विकेट स्लो हो गई। हमारे लिए एक और गेंदबाज को खिलाने का विकल्प अच्छा रहेगा। एक ऑलराउंडर का विकल्प ज्यादा सही रहेगा जो बैट और बॉल दोनों में अच्छ कर सकता है। इसको लेकर कोच के साथ बैठकर तय करेंगे की हम एक्सट्रा बॉलर खिलाना चाहते हैं।

मयंक अग्रवाल के पास ऑरेंज कैप

राहुल ने मयंक के पास ऑरेंज कैप आने पर कहा- जब तक पंजाब के पास ऑरेंज कप रहेगा, मुझे खुशी होगी। मयंक काफी मेहनत कर रहा है। मयंक ने मुंबई के खिलाफ मैच में 25 रन बनाए। अब वह मैच में सबसे ज्यादा 246 रन बना चुके हैं। जबकि राहुल के 239 रन हैं।

पोलार्ड और पा़ड्या ने जीत दिलाई

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- डेथ ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। काईरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। रोहित ने 5000 रन पूरा करने पर कहा कि वह खुश हैं, लेकिन टीम की जीत से उन्हें ज्यादा खुशी हुई। पोलार्ड ने नाबाद 20 बॉल पर 47 और हार्दिक पांड्या ने 11 बॉल पर 30 रन बनाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE launches orientation course on non-violent communication on the occassion of 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, students can register for the course without any fee | महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर CBSE ने शुरू किया नॉन- वॉयलेंट काम्युनिकेशन कोर्स, बिना किसी फीस के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं स्टूडेंट्स

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Career CBSE Launches Orientation Course On Non violent Communication On The Occassion Of 150th Birth Anniversary Of Mahatma Gandhi, Students Can Register For The Course Without Any Fee 23 मिनट पहले कॉपी लिंक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) […]

You May Like